दो सड़क हादसे में एक की मौत, छह घायल

  • दो सड़क हादसे में एक की मौत, छह घायल
  • दो घंटे के अंतराल में हुए नैनपुर क्षेत्र में सड़क हादसे

मंडला महावीर न्यूज 29. नैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को दो घंटे के अंतराल में दो अलग-अलग दुर्घटनाओ में एक किशोर की मौत हो गई। जबकि 6 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। पहली दुर्घटना ग्राम पाला सुंदर और मोहगांव ग्राम के पास घटित हुई। घटना में जहां एक पिक अप वाहन ने बाईक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो युवक घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए नैनपुर अस्पताल भेजा गया। दूसरी दुर्घटना दो घंटे के अंतराल में फिर घटित हुई। जहां पिंडरई चौकी के ग्राम पंचायत चिचौली में दो बाइक सवार आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी की एक 19 साल के नाबालिक की मौत हो गई। बाकी चार मिर्ची टोला थाना क्षेत्र नैनपुर निवासी चार युवक जो एक साथ रहे जीतू, करण, अंकित, रोहित सभी को कही न कही फैक्चर बताया जा रहा है।

मृतक रायसेन जिला के सुल्तानपुर थाना के ग्राम चिचवाहा का रहने वाला था। जिसका नाम जितेंद्र नायक पिता जेरा सिंह नायक बताया गया है। घटना के बाद एम्बुलेंस समय पर ना आने पर ग्राम पंचायत राम देवरी के सरपंच प्रहलाद द्वारा सभी घायलों को स्वयं के वाहन लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे। घटना की सूचना सिविल सर्जन मंडला सहित नैनपुर एसडीएम और थाने में दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची।

बताया गया कि इस हादसे का कारण वाहन में रखे गद्दे बताए जा रहे है, जो युवक गांव-गांव फेरी लगाकर बेच रहा था। उसी गद्दे से टकराने के कारण यह दुर्घटना होना बताया गया है। समाचार लिखे जाने तक इस हादसे में घायल जीतू मिर्ची टोला निवासी को जबलपुर रेफरा की जानकारी मिली है। इस दुर्घटना का दुखद पहलू यह है कि लगभग 400 किलोमीटर दूर से 2 जून की रोटी कमाने आये एक नाबालिक बालक की मौत हो गई।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles