- महापवारणा दिवस में भगवान बुद्ध के शांति का दिया संदेश
- बुद्धिस्ट सोसायटी ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, 12 यूनिट किया रक्तदान
मंडला महावीर न्यूज 29. महापवारणा दिवस के अवसर पर राजीव कालोनी देवदरा मंडला में स्थित त्रि रत्न विश्व शांति बुद्ध विहार में पूज्य भदंत धम्म दीप महानद बोधी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ धम्म रैली से किया गया, जो राजीव कालोनी से त्रि रत्न विश्व शांति बुद्ध विहार तक निकाली गई। रैली में भगवान बुद्ध के शांति के संदेश दिया गया। इसके बाद सामुहिक बुद्ध धम्म और संघ वंदना परित्राण पाठ किया गया।
द्वितीय चरण में दी बुद्धिस्ट सोसायटी के तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा 12 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में जिला चिकित्सालय मंडला के आरएमओ डॉ प्रवीण उईक, डॉ योगेश सिरश्याम पैथोलॉजिस्ट, डॉ शिवम पटेल, अजय सैयाम, अनिल भोयर, पवित्र कछवाहा, कमलेश सहित स्टाफ मौजूद रहा। रक्तदान शिविर में बीएसआई जिलाध्यक्ष आरके मंडाले, नेहा मंडाले, नितिन मंडाले, उपाध्यक्ष पूनम बौद्ध, दीपक बौद्ध, महिला सचिव सरोज बसोड, सूरज बसोड, राकेश चौधरी, प्रमोद गजभीये, आलोक मेश्राम बालाघाट, सरोज कुमार आड़कने, शुभम रावत सहित उपासक, उपासिकाओ ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता शरद मेश्राम महासचिव बीएसआई मंडला, केबी पटेल, नर्मदा प्रसाद झरिया, अमरसिंह झरिया, एमएस परस्ते, पीएन मेश्राम, राज कुमार चौधरी, धनराज नंदागवली, भीमराव बांगरे, रेखा मेश्राम, सुरेंद्र सुखदेव, संगीता मेश्राम, प्रजावति खोबरागडे, बबीता धाबडे, नीलिमा बांगरे, नदिता चौहान, शीतल चौहान, पीआर वैद्य, मोना वैध, कल्याणी मेश्राम, विद्या डोंगरे, विशाखा वैद्य, विहान मेश्राम, चित्रक्ष चौहान नियति बसोंड सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। आयोजित रक्तदान शिविर में विशेष रूप से मंडाले परिवार, बसोंड और बौद्ध परिवार के सदस्यों ने सपरिवार रक्त दान किया।