छात्राओं ने सीखा आत्म रक्षा के गुरू

  • छात्राओं ने सीखा आत्म रक्षा के गुरू
  • नारायणगंज के मॉडल स्कूल में अपराजिता कार्यक्रम आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज मॉडल स्कूल कूड़ा मैली में अपराजिता कार्यक्रम के अंतर्गत आत्मरक्षा करने का प्रशिक्षण छात्राओं को सिखाया गया। अपराजिता कार्यक्रम महिला बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग द्वारा आयोजित किया गया।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग ब्लाक समन्वयक करूणा मर्सकोले ने बताया कि अपराजिता कार्यक्रम नारायणगंज के मॉडल स्कूल कूड़ा मैली में आयोजित किया गया। जिसमें महिला बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग से एएसआई नारायण ताराम, लोकेश कटरे, बीआरसी कार्यालय से कमलेश भावेदी, मास्टर ट्रेनर शिखा पंद्रे, मॉडल स्कूल कूड़ा मैली प्राचार्य एवं समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर करुणा मार्सकोले एवं शिखा द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। उन्होंने छात्राओं को बताया कि मुसीबत के समय अपनी रक्षा कैसी करनी चाहिए। नारायण ताराम एवं कटरे मास्टर के द्वारा छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles