- वाहन चोरी के मामले में बीजाडांडी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- मोटरसाईकिल व मोबाइल फोन चोरी का गिरफ्तार
- आरोपी से चोरी का मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन किया जब्त
मंडला महावीर न्यूज 29. बीजाडांडी थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाईकिल व मोबाइल फोन चोरी के आरोपी का फर्दा फाश किया। आरोपी को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि फरियादी महेन्द्र कुमार मरावी ने थाना बीजाडांडी में अपनी मोटरसाइकिल व फोन की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि विगत 17 अक्टूबर को दिन में मोटरसाइकिल एमपी 51 एमई 3381 होण्डा लिवो कंपनी अपने घर के बाहर आंगन में खड़़ा किया था, जिसके ऊपर मोबाइल वीवों वाय 11 लाल कलर का जिसमें जियों कम्पनी की सिम लगी हुई थी वह भी रखा हुआ था।
जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। अज्ञात चोर और मोटरसाईकिल व मोबाईल की तालाश आसपास क्षेत्र में की गई। लेकिन मोटरसाईकिल व मोबाइल फोन के संबंध मे कोई जानकारी नही मिली। उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना बीजाडांडी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान चोरी गये मोटरसाइकिल व आरोपी की तलाश पतासाजी के दौरान प्राप्त जानकारी व मुखबीर की सूचना पर आरोपी महेन्द्र कुमार कुंजाम पिता इमरत सिंह कुंजाम 25 वर्ष निवासी कुकरा थाना बीजाडांडी से पूछताछ करने पर प्रार्थी के घर के आंगन से नीले रंग की होण्डा लिवो कंपनी की मोटरसाईकिल और एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन चोरी करना बताया जो आरोपी से जप्त किया गया।
इस कार्रवाई में थाना बीजाडांडी के थाना प्रभारी अंतिम पवार, उप निरीक्षक पंकज विश्वकर्मा, नीलेश पटेल, रंजीत सरैया, प्रधान आरक्षक उमाकांत कुमरे, रविन्द्र मरावी , आरक्षक प्रशांत अवस्थी, नीरज बाकले, महेन्द्र, जय सिंह की मुख्य भूमिका रही।