- टाइल्स लगाने गया था युवक, दर्दनाक हुआ हादसा
- अंजनिया बाईपास के पास देर रात्रि अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला बिछिया नेशनल हाईवे 30 मार्ग में पुलिस चौकी अंजनिया क्षेत्र अंतर्गत बंजी रोड के आगे ब्रेकर पुलिया के पास बुधवार देर रात्रि सड़क हादसा हो गया है। जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया गया कि युवक बाइक में जा रहा था, इसी दौरान हाइवे में तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी अंजनिया पुलिस को दी गई। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी। मर्ग कायम कर कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी अनुसार बुधवार रात्रि हुए हादसे में अज्ञात वाहन ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान अहमदपुर निवासी शैलेंद्र कुमार पिता तीरथ साहू 23 वर्ष के रूप में हुई है। चौकी प्रभारी अंजनिया लाखन सिंह राजपूत ने बताया कि शैलेन्द्र कुमार साहू अपनी बाइक क्रमांक एमपी 51 जेडए 7634 से घर जा रहा था। इस दौरान एनएच 30 में अंजनिया के नजदीक राय ढाबे के पास किसी वाहन से टक्कर हो गई, जिससे यह हादसा हो गया। सूचना मिलने पर अंजनिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की पतासाजी शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।
घर लौट रहा था युवक
बताया गया कि अहमदपुर निवासी युवक शैलेंद्र कुमार और उसके साथी मंडला में टाइल्स लगाने का काम कर रहे थे, वहां काम करके वापस अपने गांव घर लौट रहे थे। शैलेंन्द्र अपनी मोटरसाईकिल में अकेले था और उसके दो साथी दूसरी मोटरसाईकिल आगे चल रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने शैलेन्द्र की बाईक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। शैलेन्द्र के साथी ने बताया कि अज्ञात वाहन लाल कलर लोडेड ट्रक था जो रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।
रिपोर्टर- गर्जेन्द्र पटेल, अंजनिया, मंडला ✍️