रोबोट ने पहले पढ़ाया यातायात नियम, अब सिखा रही गुड टच बैड टच
- मंडला पुलिस का नवाचार ट्रेफिक सुबेदार योगेश ने बनाया गुड टच व बैड टच जागरूकता रोबोट डॉल
- मंडला पुलिस द्वारा चलाया जा रहा बच्चों के विरूद्ध अपराधों के प्रति वृहद जागरूकता अभियान
- रोबोट सिखा रही गुड टच बैड टच, बच्चों को सिखाने का नायाब तरीका
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले के यातायात पुलिस में पदस्थ सूबेदार योगेश राजपूत एक हुनूरमंद पुलिस कर्मी है, इनकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी ही कम है, योगेश राजपूत लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए तरह-तरह के प्रयोग करते है, इन्हीं एक प्रयोग में श्री राजपूत ने विगत वर्ष जुलाई माह में एक रोबोट बनाया था। जिसके माध्यम से जिले वासियों और छात्रों को इस रोबोट से यातायात नियमों का पाठ सिखाया। सूबेदार श्री राजपूत एक बार फिर अपने हुनर से सबको अश्चार्यचकित कर दिए। इन्होंने इस बार एक रोबोट डॉल बना दी, जो बच्चों को गुड टच, बैड टच के बारे में सिखाएगी। श्री राजपूत के हुनर से मंडला पुलिस का नाम रोशन हो रहा है। इनके नयाब प्रयोग लोगों और छात्रों को जागरूक करने में कारगार सिद्ध हो रहे है।
जानकारी अनुसार प्रदेश स्तर पर शासन के निर्देश पर मप्र पुलिस व मंडला पुलिस द्वारा लगातार महिलाओं व बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक व संवेदनशील बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मंडला पुलिस टीम द्वारा विभिन्न अभियानों के माध्यम से बच्चों, छात्र, छात्राओं के गुड टच व बैड टच के प्रति जागरूक कर रही हैं। इसी कड़ी में मंडला पुलिस के ट्रेफिक सुबेदार योगेश राजपुत द्वारा गुड टच बैड टच के विषय में सरलता से समझाने के लिए न्यूनतम संसाधनों से एक रोबोट डॉल बनाने की सोची और उन्होंने एक रोबोट डॉल बना दिया, जो बच्चों को गुड टच बैठक के बारे में सिखाएगी।
सूबेदार योगेश राजपूत ने बताया कि उनके द्वारा बनाई गई रोबोट डॉल को स्कूली छात्रों के बीच ले जाया जाएगा। जहां बच्चे स्वयं इसके सामने इसे छूकर गुड टच और बैड टच के बारे में सीखेंगे। श्री राजपूत ने बताया कि इस जागरूकता का संदेश देने वाले रोबोट डॉल का शुभारंभ जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर सीएम राईज स्कूल सागर से की। जहां मौजूद बच्चों के बीच इस रोबोट डॉल लेकर पहुंचे।
छूते ही बोल पड़ी गुड़िया
सीएम राईज स्कूल के बच्चों ने बताया कि मंडला पुलिस ने एक रोबोट गुडिया लेकर आए, जो बोलती थी। उस गुडिय़ां को छूने पर वह हमें गुड टच और बैड टच के बारे में सिखाया। विद्यालय में उपस्थित बच्चों ने गुड टच और बैड टच की जानकारी लेने स्वयं डॉल को छूकर इसकी जानकारी ली। जैसे ही बच्चों ने डॉल को अलग-अलग स्थान पर छूआ तो डॉल उन्हें बताई की यह गुड टच है कि बैड टच।
रोबोट डॉल के प्रति दिखा उत्साह
इस अनूठे प्रयोग से योगेश राजपूत द्वारा स्कूली में जाकर उन्हें महिला व बच्चों संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक करा रहें है। वहीं रोबोट के माध्यम से बच्चें सरलता से डॉल के माध्यम से गुड टच बैड टच का स्पर्श सीख रहे हैं। बच्चों में रोबोट डॉल के प्रति भारी उत्साह है। शिक्षक भी इस प्रयोग की काफी सराहना की। शिक्षकों का कहना है कि ऐसे प्रयोगों से बच्चे बहुत आसानी से अपने आप को सुरक्षित रखने के विषय में सीखने को मिलता है। रोबोट डॉल के माध्यम से सिखाई जाने वाली बातों को को लंबे समय तक याद रखेंगे।
जागरूकता अभियान में सहायत सिद्ध होगा रोबोट डॉल
बताया गया कि मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन पर सम्पूर्ण जिले में महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिससे मंडला पुलिस का अनूठा प्रयोग सफल हो रहा है। मंडला एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि मध्यप्रदेश में बालक बालिकाओं एवं महिला सुरक्षा के संबंध में अभियान चलाए जा रहे हैं, ऐसे में यह रोबोट डॉल अभियान को सफल बनाने में काफी सहायक सिद्ध हो रही है। यातायात पुलिस में पदस्थ सूबेदार योगेश राजपूत द्वारा न्यूनतम संसाधनों में स्वयं के तकनीकी ज्ञान के आधार पर एक अनोखा प्रयोग करते हुए रोबोट डॉल बनाया है।
यातायात निमयों के लिए विगत वर्ष बनाया था सिंग्नल रोबोट
बताया गया कि विगत वर्ष भी सूबेदार योगेश राजपूत द्वारा यातायात नियमों और ट्रैफिक सिंग्रल से रूबरू कराने एक ऑटोमेटिक सिंग्रल रोबोट बनाया था। जिसका उपयोग ट्रैफिक पुलिस बच्चों को यातायात के नियम सिखाने में कर रही थी। इस प्रयोग का अच्छे परिणाम भी देखने को मिला था। मंडला जिले के ग्रामीण दूरस्थ स्थित विद्यालयों में छात्र छात्राएं जिन्होंने कभी सिग्नल नहीं देखा था, उन तक सिग्नल रोबोट पहुंचा कर उन्हें इसकी जानकारी दी गई।
इनका कहना है
मंडला पुलिस द्वारा सीएम राईज स्कूल सागर में बच्चों के बीच एक रोबोट डॉल के माध्यम से गुड टच और बैड टच की जानकारी को बहुत ही आसान तरीके से बच्चों को समझाया गया। मंडला पुलिस का यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है। स्कूल में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया और उन्हें बहुत आनंद आया।
सीमा ज्योतिषी, सीएम राईज स्कूल, सागर
पूरे प्रदेश में अपराजिता मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर है, मंडला में भी एसपी रजत सकलेचा के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। बच्चों को गुड टच बैड टच सिखाना का हमने प्रयास किया है, जिसके लिए एक रोबोट डॉल बनाई है। डॉल को टच करने पर डॉल बताती है कि वह गुड टच है कि बैड टच।
योगेश राजपूत, सूबेदार, यातायात पुलिस, मंडला