- स्कूल के पास लग रहा कचरे का ढेर
- संबंधित विभाग का इस ओर ध्यान नहीं
मंडला महावीर न्यूज 29. श्रीराम वार्ड कबीर चौक में नियमित रूप से सफाई कर्मचारी नहीं पहुंच रहे है। वर्तमान में दिवाली की तैयारी के कारण घरों से अधिक कचरा निकल रहा है। आसपास के वार्डवासी कचरा कबीर चौक समीप माध्यमिक शाला मैन ब्रांच के पास फेंक रहे हैं।
बताया गया कि विगत पांच दिनों से यहां फैले कचरे को नपा द्वारा साफ नहीं कराया गया है। शासकीय भवन होने के साथ ही रोक टोक न होने से लोग यहा अघोषित कचरा घर बना लिए हैं। जहां कचरा फेंका जा रहा है। सफाई कर्मचारी भी यहां कुछ दिन से सफाई नहीं कर रहे हैं। जिससे मार्ग तक कचरे का ढेर देखने को मिल रहा है।
साफ सफाई ना होने के कारण फैली गंदगी से संक्रमण का भी खतरा मंडरा रहा है। जिला मुख्यालय समेत आसपास के लगे क्षेत्रों में भी ऐसे ही हाल देखे जा सकते है, जहां कचरे का अंबार लगे हुए है। दीवाली नजदीक है और गंदगी चारों फैली हुई है। जिस तरफ किसी का ध्यान नहींं है।