मोहनी बाघिन को रिझा रहा था जूनियर बजरंग

  • मोहनी बाघिन को रिझा रहा था जूनियर बजरंग
  • वीडियो हुआ वायरल
  • बाघ के दीदार कर रोमांचित हो रहे पर्यटक

मंडला महावीर न्यूज 29. कान्हा नेशनल पार्क में बाघ के दीदार कर पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं। नेशनल पार्क में बड़ी संख्या में पर्यटक पार्क के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ सफारी का लुत्फ उठाने पहुँच रहे हैं। पार्क के कान्हा जोन में एक बाघिन अपने चार शावकों के साथ पर्यटको को आकर्षित कर रही। जिससे पर्यटक भी बाघ के दीदार से रोमांचित हो रहे हैं। कान्हा पार्क में मुन्ना बाघ के जाने के बाद नीलम, मोहनी, नैना, जूनियर बजरंग बाघ, बाघिन पर्यटको की पंसद बन गए है। बाघ, बाघिन पर्यटकों को सफारी के दौरान दिख रहे है।

विश्व की सबसे बड़ी जैव विविधता की प्रयोगशाला राष्ट्रीय उद्यान कान्हा है। जहां पर हर प्रकार की जीव जंतु वनस्पति वनों से आच्छादित है। दुर्लभ प्रजाति के जीव जंतु एवं वन्य प्राणी की उपलब्धता है। राष्ट्रीय उद्यान कान्हा के नाम से मंडला जिले को पूरी दुनिया में जाना जाता है। कान्हा नेशनल पार्क भारत के मध्यप्रदेश में मंडला और बालाघाट जिले की सीमा कान्हा में स्थित है। 1930 के दशक में कान्हा क्षेत्र को दो अभयारण्यों में बांटा गया था, हालोन और बंजर। जिसका एरिया 250 और 300 वर्ग किलोमीटर था।

विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में हर आने वाले पर्यटक बाघ देखने की उम्मीद लेकर आते है और यहां बाघ के दीदार भी पर्यटकों को अभी हो रहे हैं। जिसके कारण पर्यटकों को इस समय कान्हा पार्क सबसे अधिक पसंद आ रहा है। फिलहाल कान्हा में अभी नीलम, मोहनी, नैना, जूनियर बजरंग समेत बाघ, बाघिन के जलवे है। कान्हा पार्क में पर्यटकों को बाघिन और उसके शावकों के साथ विचरण करने का दृश्य पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। वहीं बाघ द्वारा बाघिन को रिझाने का दृश्य कान्हा में सफारी कर रहे पर्यटकों को ज्यादा लुभा रहा है। जिसका वीडियों भी वायरल हुआ है। जंगल में सफारी करने आए पर्यटक इन्हें देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे है। पर्यटकों का कहना है कि इन बाघों को देखकर बार-बार कान्हा के जंगल की सफारी करने का मन करता है। ऐसा दृश्य देखना मन को सुकून देने वाला है।

बताया गया कि एक वीडियो कान्हा टाइगर रिजर्व के कान्हा क्षेत्र में बाघ और बाघिन का सामने आया है। जिसमें कान्हा की प्रसिद्ध बाघिन मोहनी टी 139 और बाघ जूनियर बजरंग टी 118 कान्हा के मैदान में घूमते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जूनियर बजरंग मोहनी को रिझाने का प्रयास कर रहा है। पर्यटकों ने बाघ-बाघिन के इस खूबसूरत नजारे को अपने कमरे में कैद किया है, जो कि सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।

पार्क में सफारी करने गए पर्यटकों को बाघ देखने का मौका मिला। एक बाघ को बाघिन को रिझाने का दृश्य पर्यटकों के लिए यादगार था। इस दृश्य को देखकर पर्यटक भी इन्हें देखते रह गए। अपने सामने बाघ बाघिन देखना भी इन्हें आश्चर्यचकित लग रहा था। बता दे कि बाघ, बाघिन के दीदार पर्यटकों को आसानी से हो जाते है। लेकिन एक साथ बाघ और बाघिन को रिझाने का का दृश्य कभी कभार ही देखने को मिलता है। कान्हा पार्क में मोहनी बाघिन अपने जलवे बिखेर रही है। पर्यटक इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे है।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles