शराब के नशे में पति ने पत्नि को डंडे से पीटकर की हत्या

  • शराब के नशे में पति ने पत्नि को डंडे से पीटकर की हत्या
  • पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में, कार्रवाई जारी
  • सलवाह चौकी क्षेत्र के टिकरा बरवानी बैगा टोला की घटना

मंडला महावीर न्यूज 29. जिले के विकासखंड घुघरी थाना क्षेत्र में पति ने पत्नि को डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी। दिल दहला देना वाला मामला घुघरी थाना के सलवाह चौकी के टिकरा बरवानी बैगा टोला का है। बताया गया है कि सोमवार रात्रि सुख्खन मरावी 48 वर्ष शराब पीकर घर आया। शराब पीने की बात को लेकर उसका अपनी पत्नी सुनिता मरावी 45 वर्ष से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पास में ही रखे बांस के डंडे से पत्नी की पिटाई कर दी। इसमें पत्नी को गंभीर चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर सलवाह पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए घुघरी पहुंचाया है। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। एफएसएल की मदद से हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।


जानकारी के अनुसार सलवाह चौकी अंतर्गत ग्राम टिकरा बरवानी बैगा टोला में शराब के नशे में पति ने पत्नी को डंडे से पीट दिया। विवाद का कारण शराब बताया जा रहा है। शराब के नशे में सुख्खन ने सुनीता पर डंडे से हमला कर दिया। चोट लगने से उसकी मौत हो गई। आरोपी ने घटना स्थल से सुनीता को घर के आंगन में रख दिया और सुबह होने का इंतजार करता रहा। सुबह होने पर गांव में निवासरत मृतिका की बहन को बुलाकर लाया। अपनी बहन को मृत देख उसके होश उड़ गए। तत्काल सरपंच व गांव अन्य लोगों को सूचना दी और पुलिस को बुलाया गया। सुबह से दोपहर एक बजे पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई की। इस मौके पर एसडीओपी पहुंची और फारेंसिस टीम को बुलाया गया। आरोपी घटना स्थल पर ही मौजूद रहा। पुलिस ने आरोपी को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अग्रिम कार्रवाई प्रतिक्षारत है।


 

Leave a Comment