- आमजनों को पंचायत स्तर पर मिली प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा
- 21 पंचायतों में आयोजित हुआ आरोग्यम मंडला शिविर
- ग्राम चंदेहरा, माड़ोगढ़ में 108 टीबी संभावितों के लिए सेम्पल
मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड नारायणगंज के ग्राम चंदेहरा और माढ़ोगड़ में आमजनों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। चंदेहरा शिविर का शुभारंभ ग्राम सरपंच श्रीमती फूलवती कोल द्वारा किया गया। शिविर में नारायणगंज सीएचसी प्रभारी सीबीएमओ डॉ एएल कोल, डॉ. वीताली डामौर, डॉ. जयंती बट्टी, एसटीएस देवेन्द्र साहू, कुष्ठ विभाग से सुदर्शन ठाकुर, सीएचओ मोनिका उईके, हसीम खान, सीएचओ चंद्रीका, सवीता, आरती, शाहिद हुसैन, ग्राम पंचायत चंदेहरा की सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक समेत नारायणगंज स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।
आरोग्यम मंडला अभियान के तहत जिले की 21 पंचायतों में वृहद जन स्वस्थ्य शिविर शनिवार को आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत नारायणगंज के ग्राम चंदेहरा और माड़ोगढ़ में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने बड़ी सख्ंया में ग्रामीण पहुंचे। जन स्वास्थ्य शिविर में एक ही स्थान पर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं, जांचे ग्रामीणों को मिली। शिविर का लाभ लेने बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। शिविर में बीपी, दर्द, बुखार, सर्दी, खांसी, दाद, खुजली, नेत्र रोगी, त्वचा रोग समेत अन्य बीमारी के मरीज स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे। शिविर में आए लोगों का जांच परीक्षण कर नि:शुल्क दवाईयां दी गई।
ग्रामीणों की हुई सभी प्रकार की जांच
शिविर में दी जाने वाली सेवाओं के तहत सिकलसेल एनीमिया स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं की जांच, 0 से 5 वर्ष के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, शेष बचे बच्चों का टीकाकरण, कुपोषित बच्चों की जांच, जन्मजात विकृति वाले बच्चों का चिन्हांकन एवं जांच, किशोर बालक बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तचाप एवं शुगर की जांच, ओरल केंसर का परीक्षण, अंधत्व परीक्षण, मेंटल हेल्थ परीक्षण, वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण, टीबी, कुष्ठ एवं मलेरिया के मरीजों का परीक्षण शिविर में किया गया। शिविर के दौरान पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। शिविर में सिकिल सेल, एचबी, यूरिन एलवोमन, यूरिन शुगर, ब्लड शुगर, मलेरिया, टायफाईड, खखार, एचआईवी, सिफलिस, डेंगू, फायलेरियासिस, हेपटाईटिस बी और हेपीटाईटिस सी की जांच की गई। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों को भी शामिल किया गया है।
शिविर में होम्योपैथी और पोषण आहार की दी जानकारी
ग्राम पंचायत माड़ोगढ़ में आरोग्यम अभियान के तहत वृहद जन स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ सरपंच हेमलता बरकड़े सहित जनप्रतिनिधि अधिकारियों द्वारा किया गया। शिविर में आए ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सीएचसी प्रभारी सीबीएमओ डॉ. अमृत कोल ने बताया कि मंडला कलेक्टर के निर्देश में विकासखण्ड के सभी ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का उद्देश्य आम जनों को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करना है। शिविर में आयुष विभाग से डॉक्टर प्रत्युष हर्मित व स्टाफ द्वारा होम्योपैथी दवाओं के उपयोग व फायदे बताए गए। इसके साथ ही महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण आहार संबंधी स्टॉल लगाकर पोषण आहार से संबंधित जानकारी विस्तार से बताई गई। शिविर में पंचायत विभाग सहित अन्य विभागों को भी शामिल किया गया। ग्राम माड़ोगढ़ शिविर में डॉ राजेश अहिरवार, डॉ. दीपक कोसरे, विजय मरावी खण्ड विस्तार प्रशिक्षक, सीएचओ जयंती उर्वेती, मलेरिया प्रभारी एससी जैन समेत स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ, पंचायत विभाग से सुरेन्द्र परस्ते, जीआरएस, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता रेवत वरकड़े, धन्नी परस्ते, केहर परते उपस्थित रहे।
शिविर में 485 लोगों की हुई टीबी स्क्रीनिंग
नारायणगंज विकासखंड को टीबी मुक्त बनाने अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए नारायणगंज क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। नि:क्षय नारायणगंज के अंतर्गत ग्राम चंदेहरा और माड़ोगढ़ ग्राम में आयोजित मंडला आरोग्यम जन स्वास्थ्य शिविर में आए 485 लोगों की टीबी की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें 108 संभावित मरीजों के सेंपल लिये गए है। इसके साथ ही शिविर में आने वाले सभी लोगों को क्षय टीबी रोग की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि टीबी रोग कैसे फैलता है, टीबी रोग की रोकथााम कैसे की जा सकती है समेत अन्य जानकारी दी गई।