छोटे बच्चों ने संपन्न कराई मुनि श्री की आहार चर्या

  • छोटे बच्चों ने संपन्न कराई मुनि श्री की आहार चर्या
  • श्री विद्या संस्कार पाठशाला व्रती नगरी पिंडरई में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. व्रती नगरी पिंडरई में मुनि संघ के सानिध्य में धर्म की महती प्रभावना हो रही है। विजय दशमी के अवसर पर सोमवार को श्री विद्या संस्कार पाठशाला व्रती नगरी पिंडरई के बच्चों ने बाजार चौक में पूज्य निर्यापक श्रमण मुनिश्री समता सागर महाराज का पडग़ाहन किया।

साधु सेवा समिति के प्रभारी ऋषभ जैन ने बताया कि मुनीश्री के आहाराचर्या पूरे नवधा भक्ति के साथ करीब 60 बच्चों ने किया। बच्चों ने अपनी पाठशाला की संचालिका साधना दीदी के निर्देशन एवं शिक्षिकाएं साक्षी दीदी, बुलबुल दीदी के सहयोग से श्रावक श्रेष्ठी ऋषभ कुमार, सौरभ के निवास में निरंतराय आहार चर्या संपन्न किया। बच्चों की भक्ति देख कर पिंडरई के जैन एवं जैनेत्तर बंधु वर्ग भी भाव विभोर हो गए। मुनि श्री के आहार के उपलक्ष्य में शाम को पाठशाला परिवार के द्वारा श्री भक्तामर अनुष्ठान संपन्न कराया गया।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles