चिन्हाकन शिविर में 51 दिव्यांगों को जारी हुए प्रमाण पत्र

  • चिन्हाकन शिविर में 51 दिव्यांगों को जारी हुए प्रमाण पत्र
  • नारायणगंज में दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण के लिए चिन्हांकन शिविर

मंडला महावीर न्यूज 29. भारत सरकार द्वारा संचालित एडिप योजनांतर्गत एलिम्को द्वारा 14 अक्टूबर सोमवार को 11 बजे से जनपद पंचायत नारायणगंज में नारायणगंज, निवास एवं बीजाडांडी के सम्मिलत निकायों के दिव्यांगजनों को उपकरण के लिए चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद पंचायत पंचायत नारायणगंज के 116, जनपद बीजाडांडी 11, जनपद निवास 6 हितग्राही का चिन्हांकन परीक्षण किया गया। जिसमें 51 दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये गये।

बताया गया कि 13 हितग्राहियों के यूडीआईडी कार्ड जारी किये गये। साथ ही 13 हितग्राहियों को सहायक उपकरण हेतु चिन्हांकन किया गया है। शिविर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद गौरी शंकर डहेरिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जिसमें एल्मिको से डॉ. स्वाति गोयल, डॉ. भानू प्रताप, डॉ. नीरज मौर्या. डॉ. मोहम्मद मोहसिन मंसूरी, डॉ. सूरज सिंह मरावी, रामनरेश शुक्ला, शहजाद खान, राम मिश्रा, रोहित पटैल, समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी श्रीमति बरखारानी रमगढिया, सुश्री कामनी परते, जयदीप गोंविद भारतीया आदि शिविर चिन्हांकन शिविर में उपस्थित रहे।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles