- नदी में लड़की के गिरे पर्स को निकालने कूदा युवक
- तेज बहाव में फंसा युवक, होमगार्ड जवानों ने बचाई जान
मंडला महावीर न्यूज 29. जिला मुख्यालय स्थित रपटा घाट में दशहरा पर्व में स्थानीय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग दशहर पर्व मनाने मंडला शहर पहुंचे। बताया गया कि शनिवार शाम करीब 6 बजे के आसपास एक युवती छोटा रपटा पुल पार कर रही थी। इसी दौरान युवती का पर्स अचानक नदी में गिर गया। नदी में गिरे पर्स को निकालने वहां मौजूद एक युवक नदी में कूद गया। लेकिन युवक नदी के तेज बहाव में ही फंस गया।
जानकारी अनुसार रपटा घाट में शनिवार शाम करीब 6.30 बजे होमगार्ड जवानों ने नदी में फंसे एक युवक की जान बचा ली। होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट नरेश साहू ने बताया कि छोटे रपटा से एक युवती का पर्स नदी में गिर गया, जिसे निकालने के लिए बकोरी गांव निवासी 19 वर्षीय सोनू मार्को नदी में कूद गया, लेकिन वह तेज बहाव में जाकर फंस गया। नदी के तेज बहाव के कारण वह बाहर नहीं आ पा रहा था। इसी सूचना तत्काल होमगार्ड के जवानों मिली। उन्होंने सुरक्षा उपकरण को रस्सी में बांधकर उसकी तरफ फेंका, जिसके बाद सोनू मार्को ने उसके सहारे तेज बहाव से बाहर सुरक्षित निकाल सका।