राज्य स्तरीय शालेय अंडर 14 वर्ग फुटबॉल प्रतियोगता में सारांश व हिमांशु का चयन

  • राज्य स्तरीय शालेय अंडर 14 वर्ग फुटबॉल प्रतियोगता में सारांश व हिमांशु का चयन
  • खड़वा जिले में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता

मंडला महावीर न्यूज 29. शालेय खेल कलेंडर के अनुसार संभाग स्तरीय शालेय फुटबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता विगत अगस्त माह कटनी में आयोजित की गई थी। मंडला जिले के अंडर 14 वर्ग में दो खिलाडिय़ों का चयन किया गया था। बताया गया कि राज्य स्तरीय शालेय फुट्बॉल प्रतियोगिता का आयोजन आज 14 से 18 अक्टूबर तक खड़वा जिले में आयोजित की जा रही है। जिसमें मंडला जिले के दो खिलाड़ी जिनका 14 वर्ष बालक राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता के लिए किया गया है, वे दोनों खिलाड़ी सहभागिता कर रहे है।

जानकारी अनुसार फुटबॉल कोच पंकज उसराठे ने बताया कि मंडला ब्रेन चाइल्ड स्कूल के छात्र सारांश मार्को व सान्याल स्कूल के छात्र हिमांशु वाटे का चयन राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगता में किया गया। दोनों खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी बाई वरकड़े, जिला खेल अधिकारी रविंद्र ठाकुर, कंधीलाल मरकाम, ब्रेन चाइल्ड स्कूल प्राचार्य निशांत शुक्ला, सान्याल स्कूल प्राचार्य संजय सान्याल, जिला फुटबॉल संघ के डा. दिलीप शर्मा, अनिल सोनी, राजेश पाठक, सुनील सराफ, सत्य नारायण अग्रवाल, मतीन खान, दिग्विजय सिंह, समीर बाजपेई, डॉ आकाश खत्री, सोना दुबे, अरविंद पटले, संदीप कछवाहा, त्रिलोक डोगरे, करुणा मसकोले, पीटीई अभिषेक यादव, अभिषेक श्रीवास, कमलेश रजक, ब्रजमी बैरागी, सोनम कछवाहा, प्रथम चौकसे, देवेंद्र सरोते, पवन नंदा, शुभम सीधिया, मूसवी हैसन एवं नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब के समस्त सदस्य व सभी खेल प्रेमियों ने खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles