- दशहरा पर्व में होगी बुराई पर अच्छाई की जीत
- अंजनिया के खेल ग्राउंड परिसर में होगा रावण दहन
- रावण दहन में अंजनिया के 40 ग्रामों के लोग होगे शामिल
- दशहरा पर्व मनाने तैयारी पूर्ण
मंडला महावीर न्यूज 29. सनातन धर्म में दशहरा का विशेष महत्व है। हर साल अश्विन माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा का त्यौहार मनाया जाता है। इस वर्ष भी विजयदशमी का त्यौहार जिले भर में आज 12 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। दशहरा पर्व को मनाने के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है।
बताया गया कि जिले के बिछिया विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनिया में 25 फीट के रावण दहन का कार्यक्रम खेल ग्राउंड परिसर पर रखा गया है। जिसमें अंजनिया के अलावा आसपास के लगभग चालीस गांव के लोग इस आयोजन में शामिल होने आते है।
रिपोर्टर- गर्जेन्द्र पटेल, अंजनिया, मंडला ✍️
Post Views: 118