रामलीला मंडल को मंडला सांसद श्री कुलस्ते ने दी 51 हजार की राशि

  • रामलीला मंडल को मंडला सांसद श्री कुलस्ते ने दी 51 हजार की राशि
  • रामलीला के मंचीय कार्यक्रम में पहुंचे मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते

मंडला महावीर न्यूज 29. जिले भर में शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्र पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किये जाते है। इसी क्रम में अंजनिया ग्राम केवलारी के कला पथक रामलीला मंडली द्वारा बम्हनी बंजर के निकट ग्वारा में रात्रि कालीन रामलीला का आयोजन किया गया है। इस दौरान मंचीय रामलीला में शबरी मिलन, राम सुग्रीव मित्रता, बाली वध की लीला का मंचन किया गया।

रामलीला के इस मंचन के दौरान मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने आयोजित रामलीला में पहुंचकर सहभागिता दी। उन्होंने कला पथक रामलीला मंडल को रामलीला सामग्री के लिए 51 हजार रूपए की राशि प्रदान की। कार्यक्रम में ग्रामीण व रामलीला के आयोजक संदीप सिंगौर जनपद उपाध्यक्ष मंडला एवं रामलीला सदस्यों के अलावा मंडला सांसद प्रतिनिधि जय दत्त झा शामिल हुए।

रिपोर्टर- गर्जेन्द्र पटेल, अंजनिया, मंडला ✍️

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles