मंडला के तीन युवक 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार रूपए के साथ छग बॉडर में पकड़ाए

  • मंडला के तीन युवक 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार रूपए के साथ छग बॉडर में पकड़ाए
  • कवर्धा जिले के कबीर धाम थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट में वाहन चैकिंग में मिले करोड़ों रूपए
  • 500-500 नोट की 455 गड्डियों में थी रकम

मंडला महावीर न्यूज 29. शुक्रवार को मंडला नगर मुख्यालय के व्यापारी और वन विभाग के सप्लायर गगन जैन करोड़ो रूपए ले जाते हुए छत्तीसगढ़ बॉडर में पकड़ा गए। बताया गया कि ये अपने भाई अमन जैन और नवीन ठाकुर के साथ निजी वाहन से रायपुर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि बरामद की गई कुल रकम 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार रूपए है। यह रकम 455 गड्डियों में थी। 500 रूपए की 100 नोटो के बंडल थे।

जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कबीर धाम थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र के आबकारी चेक पोस्ट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इस दौरान एक कार एमपी 51 सीए 9891 मंडला की दिशा से रायपुर जा रही थी, जिसे पुलिस ने रोककर जांच की। कार में तीन युवक 33 वर्षीय गगन जैन, 30 वर्षीय अमन जैन और 25 वर्षीय नवीन ठाकुर सवार थे। जब पुलिस ने गाड़ी की जांच की तो उसमें कई थैलियां मिली जो नोटों से भरी हुई थीं।

पुलिस ने युवकों से जब पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वे इस धन राशि को रायपुर में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए ले जा रहे थे। हालांकि, उनके पास इस धनराशि के वैध दस्तावेज या प्रॉपर्टी खरीदने का कोई प्रमाण नहीं था। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर एएसपी पुष्पेन्द्र बघेल ने बताया कि यह अभियान मुखबिर की सूचना पर शुरू किया गया था। युवकों को हिरासत में लेकर उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। इस मामले को आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया है, जिससे धन के स्रोत और युवकों की वास्तविक मंशा का पता लगाया जा सके।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles