भक्तों ने किया विशेष श्रृंगार, महाआरती के बाद लगाया विशेष भोग

  • भक्तों ने किया विशेष श्रृंगार, महाआरती के बाद लगाया विशेष भोग
  • चौकसे परिवार द्वारा प्रतिदिन किया जाता है विशेष श्रृंगार

मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड निवास के ग्राम पिपरिया बस स्टेंड स्थित माता सिंहवाहिनी का मंदिर है। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भक्तों द्वारा विविध आयोजन किये गये। वर्ष 2015 में पिपरिया के प्रतिष्ठित चौकसे परिवार द्वारा मंदिर बनवाकर माता सिंघवाहिनी की मनमोहक मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई थी वही नवरात्रि के पंचमी पर 9वर्ष पूर्ण होने पर भक्तों के द्वारा नवरात्र के सभी नौ दिनो में माता के दरबार में विविध धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं।

ग्राम पिपरिया के चौकसे परिवार द्वारा प्रतिदिन मातारानी का विशेष और आकर्षक श्रृंगार किया जा रहा है। प्रात: एवं सांध्यकालीन आरती में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। मातारानी को प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरण किया जा रहा है। रात्रि में नवयुवक संगीतमय भजन संध्या का आयोजन कर रहे है। नवमी को कन्या पूजन, हवन आदि के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

09 वर्ष पूर्ण होने पर हुए विविध आयोजन 

बताया गया की माता मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के 9वर्ष पूर्ण होने पर रात्रि में श्रद्धालुओं द्वारा विशेष श्रृंगार तो किया ही गया साथ ही रात्रि में महाआरती के पूर्व केक काटा गया केक कन्या के हाथ से कटवाया गया वही माता जी को विशेष भोग अर्पित किया गया साथ ही आतिशबाजी के बाद महा आरती की गई महाआरती के बाद महा प्रसाद का वितरण किया महाआरती पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे ।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles