- छात्रों ने नशा मुक्ति पर बनाई रंगोली, निबंध और दिया भाषण
- गांधी जयंती पर सीएम राइज विद्यालय में नशा मुक्ति पर आयोजित हुए विविध आयोजन
मंडला महावीर न्यूज 29. महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर सीएम राइस विद्यालय नारायणगंज में नशा मुक्ति मद्य निषेद सप्ताह के तहत छात्र, छात्राओं को नशा से दूर रहने की शपथ दिलाई। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, नारायणगंज तहसीलदार, बीओ श्री गुप्ता, नारायणगंज आरआई, पटवारी, सचिव, प्राचार्य अर्चना नेमा एवं सीएम राइस विद्यालय का स्टाफ, प्राथमिक विद्यालय का स्टाफ, हायर सेकेण्डरी स्कूल के समस्त छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
गांधी जयंती के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमें बच्चों द्वारा नशा मुक्ति पर चित्रकला, रंगोली, निबंध और भाषण प्रतियोगिता में सहभागिता दर्ज की। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ शिक्षक सचितानाद चतुर्वेदी एवं विकासखंड खेल समन्वयक श्रीमति करुणा मार्सकोले विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में रूचिप्रदा संत, प्रतिभा जैन, सुजीता यादव, कुंजकुमार अहिरवार, रश्मि उइके, रिसभ यादव, आनद सोनी, चंद्रकांत ठाकुर, नंदकिशोर ठाकरे, सुशीला मार्को, ओमवती मसराम मौजूद रही।