आकांक्षीय विकासखंड नारायणगंज को टीबी मुक्त बनाने पुरजोर प्रयास

  • आकांक्षीय विकासखंड नारायणगंज को टीबी मुक्त बनाने पुरजोर प्रयास
  • स्वास्थ्य अमले को किया प्रशिक्षित, घर-घर किया जाएगा सर्वे
  • नि:क्षय नारायणगंज ब्लाक को टीबी मुक्त करने की कवायद

मंडला महावीर न्यूज 29. आकांक्षीय विकासखंड नारायणगंज को टीबी मुक्त बनाने पुरजोर प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग के अमले में सीएचओ, सुपरवाईजर, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सहयोगनी, आशा सहयोगनी को प्रशिक्षित किया गया। नि:क्षय नारायणगंज को टीबी मुक्त कराने सोमवार 30 सितंबर दोपहर 01 बजे प्रशिक्षण दिया गया। जिसके तहत उन्हें जानकारी दी गई कि नारायणगंज के 50 ग्राम पंचायतों में से अधिक से अधिक संख्या में ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त कर सके। ग्रामों में प्रचार, प्रसार कर एक्टिव केस फाइडिंग सर्वे कर गांव में छुपे हुए टीबी के संभावित मरीजों को खोजकर उनकी जांच कराकर उन्हें इस बीमारी से निजात दिलाई जा सके।

प्रशिक्षिण में स्वास्थ्य अमले को बताया कि टीबी बीमारी से मुक्ति के लिए स्कूल में प्रचार प्रसार कर स्कूल एसीएफ करने कहां गया। इसके साथ ही समूह की महिलाओं को टीबी की जानकारी देने कहां गया। इसी प्रकार ग्राम सभाओं में भी उपस्थित लोगों को टीबी के लक्षण, उपचार, निदान की जानकारी देने कहां। आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक मरीजों के सेम्पल लेने की बात कहीं।

प्रशिक्षण में आगे 10 अक्टूबर से शुरू होने वाले एक्टिव केस फाइडिंग सर्वे की जानकारी को विस्तार से साझा किया गया। जिसमें उन्हें कहां कि सर्वे के दौरान घर-घर जाकर टीबी संभावितों की खोज की जानी है। इसके साथ टीबी फ्री ग्राम पंचायत कैसे करना है, उन ग्रामों में कितनी जांच होना शेष है इसकी जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को आगामी 02 से 06 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में टीबी की शपथ लिये जाने के लिए निर्देशित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आगामी 07 अक्टूबर को समस्त आशा सहयोगिनी, आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कराया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर उक्त अभियान के तहत् प्रचार-प्रसार गतिविधियॉं जैसे नारे लेखन, प्रभात फैरी, नुक्कड़ नाटक, चैपाल इत्यादि का क्रियान्वयन किया जाएगा।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles