- प्राचीन माता के मंदिर में स्टील गेट समर्पित
मंडला महावीर न्यूज 29. नवरात्र पर्व नजदीक है, भक्त माता की भक्ति के लिए तैयार है। जिला मुख्यालय में अनेक प्राचीन एतिहासिक सिद्ध शक्ति पीठ है, जहां भक्तों का तांता लगा रहता है। एक ऐसा ही प्राचीन माता जी का मंदिर सिंहवाहनी वार्ड के वार्ड क्रमांक 09 में वट वृक्ष के नीचे स्थित है। जहां भक्त माता सिंहवाहनी के नाम से इनकी पूजा अर्चना करते है। यह मंदिर काफी प्राचीन है और इसकी मान्यता भी है।
बताया गया कि इस मंदिर का जीर्णोद्धार काफी दिनों से चल रहा है। मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए यहां के भक्त और रहवासी अपनी श्रृद्धा शक्ति से सहयोग कर रहे है। विगत दिनों भक्तों द्वारा मंदिर की सुरक्षा के लिए मंदिर में गेट लगाने की बात कहीं जा रही थी। जिसके अंतर्गत यहां की भूतपूर्व पार्षद श्रीमति जयश्री सुधीर कांसकर ने अपने सास, ससुर की स्मृति में अपनी तरफ से वट वृक्ष के नीचे विराजमान माता के मंदिर में पितृपक्ष एवं नवरात्रि के पूर्व भक्तों की इच्छा अनुसार स्टील का गेट तैयार कर मंदिर में लगवा दिया गया। मंदिर में गेट लगने के बाद मंदिर की शोभा ओर बढ़ गई है।