नर्मदा नदी में कूदी पत्नि बचाने पति भी कूदा

  • नर्मदा नदी के तेज बहाव में कूदी पत्नि, बचाने पति भी कूदा
  • नर्मदा नदी के तेज बहाव में दोनों हुए लापता
  • एसडीईआरएफ की टीम कर रही तालाश
  • स्वामी सीताराम वार्ड के वाल्मीकि घाट की घटना

मंडला महावीर न्यूज 29. जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्वामी सीताराम वार्ड स्थित नर्मदा घाट में एक महिला एवं पुरुष के डूबने की खबर सामने आई। इसकी जानकारी तत्काल एसडीईआरएफ को दी गई। सूचना के बाद एसडीईआरएफ की टीम रेस्क्यू कार्य में जुट गई है। शाम होने तक रेस्क्यू टीम दोनों की तालाश करती रही, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका।

जानकारी अनुसार बारिश के कारण मां नर्मदा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। वहीं शनिवार को दो लोग पति, पत्नि नर्मदा में डूब गए। जिसमें पति का नाम जवाहर पिता बुद्धू मरावी और पत्नी का नाम वर्षा मरावी दोनों निवासी जिला डिंडौरी के बताए गए हैं। बताया गया कि नर्मदा नदी के वाल्मीकि घाट में वर्षा मरावी नदी में कूद गई। उसे नदी में डूबता देख बचाने के लिए पति जवाहर ने भी नदी में छलांग लगा दी। कुछ ही देर में दोनों नदी के तेज बहाव में लापता हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

होमगार्ड कमांडेंट नरेश साहू ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही एसडीईआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोटर वोट की मदद से सर्चिंग शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि नदी के तेज बहाव की वजह के बावजूद तलाशी अभियान जारी है। तेज बहाव के कारण रेस्क्यू में समस्या भी आ रही है। समाचार लिखे जाने तक एसडीईआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही है।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles