- सावधानी से ही एड्स का बचाव संभव-प्रो.शरद नारायण
- शासकीय गर्ल्स कॉलेज में एड्स जागरुकता कार्यशाला
मंडला महावीर न्यूज 29. शासकीय जेएमसी महिला महाविद्यालय मंडला में जि़ला चिकित्सालय के मार्गदर्शन में आये हुए विशेषज्ञों के दल में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो(डॉ) शरद नारायण खरे के संरक्षण व श्रीमती विजया श्याम, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजन में सघन जागरुकता अभियान अंतर्गत एड्स कार्यशाला कार्यशाला का आयोजन किया, तथा इससे बचाव के लिए आवश्यक सावधानियाँ रखने हेतु सार्थक जानकारियां दी गईं।
आशीष मिश्रा द्वारा कहा गया कि असुरक्षित यौन संबंधों तथा एड्स संक्रमित ब्लड के संपर्क में सुई या सिरिंज के द्वारा यह एच.आय.व्ही वायरस फैलता है।जो कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को समाप्त कर देता है।दिलीप सिंह व सुनील बसंत ने भी सहयोग किया। प्राचार्य प्रो(डॉ)शरद नारायण खरे ने इस कार्यक्रम में दी जा रहीं समस्त जानकारियों के अनुसार सावधानियां रखने से ही एड्स के प्रकोप से बचाव संभव है। छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी पधारे विशेषज्ञों ने दिया। छात्राओं में उत्साहपूर्वक भागीदारी की।