नन्हे बच्चों ने प्रतियोगिता में दिखाया हुनर

  • नन्हे छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में दिखाया हुनर
  • बीएसएनएल के फाउंडेशन डे पर ड्राइंग और कलरिंग प्रतियोगिता आयोजित
  • किड्जी प्ले स्कूल में ड्राइंग और कलरिंग प्रतियोगिता का आयोजन
  • बीएसएनएल के 25 वें फाउंडेशन डे पर कार्यक्रम आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. बीएसएनएल ने अपने 25 वें फाउंडेशन डे के उपलक्ष्य में किड्जी प्ले स्कूल सिविल लाइन के सहयोग से स्कूल में ड्राइंग और कलरिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया, इस प्रतियोगिता में 5 वर्ष तक के सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया,इस अवसर पर स्कूल ने बीएसएनएल के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की जिन्होंने नन्हे बच्चों की छुपी हुई कलात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करने का यह सुनहरा अवसर प्रदान किया,किडजी प्ले स्कूल सिविल लाइन के बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से खूबसूरती से व्यक्त किया, यह प्रतियोगिता बच्चों के मानसिक विकास और कला के प्रति उनके प्रेम को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण कदम रही.

प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उपहार देकर सम्मानित भी किया गया, आयोजन में बीएसएनएल विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण सहायक महाप्रबंधक राजेश कुमार बंछोर,उपमंडल अभियंता विनोद कुमार अमुदगरे, कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी प्रेम प्रकाश उपस्थित रहे, जिन्होंने स्कूल की प्राचार्या शालिनी शुक्ला, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर राशि पमनानी और अन्य शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles