बच्चों को मोबाईल से दूर रहने की दी सलाह

  • बच्चों को मोबाईल से दूर रहने की दी सलाह
  • शासकीय हाई स्कूल बिसौरा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार लडिया के निर्देशन में व पदमिनी सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी निवास की अध्यक्षता में शासकीय हाई स्कूल बिसौरा निवास में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं विधिक सहायता एवं सलाह, महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, दहेज प्रतिषेध, घरेलू हिंसा, भरण पोषण के संबंध में विस्तार से समझाया गया। बच्चो को स्मार्ट फोन से होने वाली हानियों से बचाने के लिए मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी गई आयोजित शिविर में शासकीय हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य आशाराम मरावी अन्य शिक्षक विमल धर द्विवेदी, मिथिलेश दुबे, कुमारी करुणा मरावी, टीकाराम रैदास एवं अनिल कछवाहा और विधिक सेवा समिति के स्टाफ की उपस्थिती रही।

रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles