- कचरे के ढेर से बढ़ा संक्रमण का खतरा
- जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
- नारायणगंज मुख्यालय के मुक्तिधाम और कब्रिस्तान मार्ग में फैली गंदगी
मंडला महावीर न्यूज 29. भारत देश में स्वच्छता को लेकर स्वच्छता पखवाड़े और जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है जिससे हम अपने गली मोहल्ले और क्षेत्र को साफ सुंदर बना सके और प्रदूषण व बीमारियों से बच सके। जिसमें शासन की राशि से कचरे को नियंत्रित करने के लिए कचरा दान, सेडिंग सेट और भी अन्य चीजों पर शासन पैसा खर्च करती है लेकिन ग्राम पंचायत का इस स्वच्छता के प्रति कढ़ाई से पालन नहीं किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार विकासखंड नारायणगंज की ग्राम पंचायत खैरी के वार्ड क्रमांक 10 के वंशिदें इस समय परेशान होते नजर आ रहे हैं, इस परेशानी का कारण यहां फैली गंदगी है, जिसके कारण यहां के रहवासियों को संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इस समस्या का हल यहां का स्थानीय प्रशासन नहीं कर पा रहा है। इसके पहले भी नारायणगंज सीईओ को लिखित शिकायत की गई, लेकिन आज दिनांक तक गंदगी फैली हुई है। इस तरफ किसी का ध्यान नहीं है।
बताया गया कि पड़रिया ग्राम के निचले हिस्सेकब्रिस्तान और मुक्तिधाम के बीच हिस्से में कचरा डाला गया है जिसके कारण गंदगी चारो तरफ व्याप्त है। जिसके कारण संक्रमण का खतरा भी बना हुा है। इस समस्या की तरफ कब यहां के जिम्मेदार का ध्यान अकर्षित होगा। इस समस्या को संज्ञान में नहीं लिया जा रहा है। लगता है कि जब क्षेत्रवासी किसी संक्रमण की चपेट में ना आ जाए और स्थिति विकराल ना बन जाए तब तक यहां के जिम्मेदारों की आंख नहीं खुलेगी। इसके साथ ही यह गंदगी बलाई नदी के पानी में भी मिल रही है, जिससे नदी का जल दूषित हो रहा है।
बताया गया कि कचरा प्रबंधन के लिए ग्राम पंचायत द्वारा लाखों रूप खर्च कर सेट निर्माण कराया गया है, कचरे का उचित प्रबंधन के लिए उस सेट में कचरा एकत्र करना चाहिए लेकिन कचरे का उठाव नहीं कराया जा रहा है। मार्ग किनारे कचरे का ढेर हवा उड़ कर लोगों के घरों तक जा रहा है। जिससे बीमारियों का खतरा बना हुआ है। इस तरफ ग्राम पंचायत का ध्यान नहीं है।