- पर्यटकों के साथ तालमेल और कान्हा की खूबियों से रूबरू कराएंगे गाइड
- कान्हा पार्क के 175 गाइडों को दिया जा रहा दो दिवसीय प्रशिक्षण
- कान्हा के ईको सेंटर खटिया में गाइड ले रहे रिफ्रेशर ट्रेनिंग
मंडला महावीर न्यूज 29. कान्हा नेशनल पार्क आने वाले पर्यटकों को कान्हा से रूबरू कराने वाले गाइडों की अहम भूमिका रहती है। पार्क आने वाले पर्यटक गाइड के आधार पर दी जाने वाली जानकारी से अवगत होते हैं। इस लिहाज से गाइडों के लिए भी पार्क खुलने के पहले रिफ्रेशर कोर्स कराया जाता है। इस कोर्स में अलग-अलग चरण में गाईडों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। कान्हा के खटिया सेंटर में 175 गाइडों को कान्हा क्षेत्र के नेचरलिस्ट ट्रेनर द्वारा दी जा रही है। गाईडों के लिए आयोजित प्रशिक्षण का आज 27 सितंबर को अंतिम बैच में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें करीब 75 गाइड शामिल होकर प्रशिक्षण लेगे।
जानकारी अनुसार कान्हा पार्क आने वाले देशी, विदेशी पर्यटकों को कान्हा से रूबरू कराने वाले गाइडों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के अंतिम बैच का दो दिवसीय प्रशिक्षण आज शुक्रवार से प्रारंभ होगा। जिसका समापन 28 सितंबर को किया जाएगा। इसके बाद कान्हा पार्क के सभी 175 गाईड एक बार फिर कान्हा पार्क में पर्यटकों को सफारी करने के लिए तैयार हो जाएगे। इस प्रशिक्षण के बाद गाइड भी रिफ्रेस हो जाएंगे और एक नई उमंग के साथ कान्हा पार्क में आने वाले पर्यटकों को कान्हा की विशेषताओं से अवगत कराएंगे।
मॉड्यूल के आधार पर दिया जा रहा प्रशिक्षण
बताया गया कि 175 गाइडों को प्रशिक्षण देने के लिए बैंच बनाए गए थे। जिसमें अलग-अलग तिथि में इन गाइडों को प्रशिक्षण दिया गया। नेचरलिस्ट ट्रेनर द्वारा आयोजित गाइडों के प्रशिक्षण में इन्हें गाइड प्रशिक्षण के 06 मॉड्यूल के आधार पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। 6 मॉड्यूल के मुख्य बिन्दुओं के आधार पर कान्हा के गाइडों को विस्तार से जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही उनसे उनकी समस्या के बारे में भी जाना जाएगा है कि किस तरह पर्यटकों के साथ उन्हें समस्या आती है। आज शुक्रवार को रिफ्रेशर प्रशिक्षण में शेष बचे 75 गाइडों का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा।
पर्यटकों को कान्हा की खूबियों से कराएंगे अवगत
बताया गया कि कान्हा के गाइडों को मॉड्यूल के आधार पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिससे गाइड पर्यटकों के साथ अच्छा तालमेल बना सके और पर्यटकों को कान्हा की खूबियों से अवगत करा सके। मॉड्यूल के आधार पर गाइडों को व्यक्तित्व विकास, पक्षियों का परिचय, वनस्पति और प्रबंधन पहलुओं का परिचय, इको पर्यटन से जिम्मेदार पर्यटन, भौगोलिक और भू वैज्ञानिक पहलू के विभिन्न प्रकार, प्राथमिक चिकित्सा के साथ संपूर्ण मॉड्यूल को विस्तार से समझाया जा रहा है। आज शुक्रवार को प्रशिक्षण का अंतिम दिन है, जिसका दो दिवसीय प्रशिक्षण के बाद समापन शुक्रवार को किया जाएगा।