- कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिपं सीईओ का जैन समुदाय ने किया सम्मान
- मुनिश्री समता सागर जी महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंच रहे भक्त
मंडला महावीर न्यूज 29. प्राचीन दिगम्बर जैन मंदिर व्रतनगरी पिंडरई में जैन समुदाय के द्वारा कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट और एसडीएम नैनपुर हुनेन्द्र घोरमारे का शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुनिश्री समता सागर जी महाराज ने सभी को अपने प्रवचन सुनाए और जिले के कल्याण के लिए आर्शीवाद दिया।
पिंडरई में जैन मुनियों का आशीर्वाद लेने जिले के आला अधिकारी पहुंचे। विगत दिवस पिंडरई धर्म नगरी में जैन मुनियों का आगमन हुआ। वहीं मुनिश्री समता सागर जी महाराज के सानिध्य में चतुर्मास का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न किया गया। इस दौरान सभी भक्ति को आशीर्वाद प्रादन कर सत्य के मार्ग में चलने की शिक्षा दी।वहीं जिले के कई जनप्रतिनिधियों ने मुनिश्री का आर्शीवाद लेने पिंडरई पहुंचे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती श्रद्धा जैन, डॉ. ज्ञानचंद जैन, बसंत कुमार जैन, गाट साहब जैन, कैलाशचंद जैन, नीलेश, दीपक, ग्राम पंचायत सरपंच संदीप मरकाम, उपसरपंच जितेंद्र सिंह राजपूत, अंकित सहित जैन समुदाय के लोग मौजूद थे।