अव्यवस्था का शिकार नारायणगंज बस स्टेंड

  • अव्यवस्था का शिकार नारायणगंज बस स्टेंड, स्वच्छता का ध्यान नहीं
  • गंदगी के बीच बस स्टेंड, संक्रमण का खतरा
  • यात्री प्रतीक्षालय के सामने अतिक्रमण

मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज बस स्टेंड की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है। बस स्टेंड परिसर में बनाए गए काम्प्लेक्स में भी गंदगी का अंबार रहता है। एक और जहां बस स्टेंड में ही बस, आटो और अन्य वाहनों को बस स्टेंड में खड़े होने के लिए जगह के लिए संघर्ष करना पड़ता है। वहीं लाखो की लागत से बना स्टेंड निर्माण की सोच थी कि यहां से गुजरने वाले यात्रियों सुविधा प्रदान करेगा लेकिन यहां इसके विपरित नारायणगंज बस स्टेंड सुविधा विहीन हो गया है। वहीं नारायणगंज बस स्टैंड के सुलभ कॉम्पलेक्स में गंदगी फैली हुई है। इस कॉम्प्लेक्स की साफ सफाई कई-कई दिनों तक नहीं कराई जाती है। जिससे उठ रही बदबू के कारण लोगों सांस लेना दूभर हो जाता है।


जानकारी अनुसार बस स्टेंड परिसर यात्रियों के लिए अभिशाप बन चुका है। आज लोगों को सुलभ कॉम्प्लेक्स तो दूर की बात है, पेशाब घर में गंदगी और दुर्गन्ध से तो लोग पेशाब घर जाने से कतराते है। बस स्टेंड में मार्केट का अतिरिक्त बोझ झेलता बस स्टेंड अपने आस्तित्व की अंतिम सास ले रहा है। आमजन की लापरवाही यहां स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोल रही है। लगता है कि आमजन को गंदगी में रहने की आदत हो चुकी है। वहीं पूरा बस स्टेंड अतिक्रमण की चपेट में आ गया है। बस स्टेंड परिसर में छोटी-छोटी दुकानें, ठेले कब्जा जमाए बैठे है।

बताया गया कि जनपद द्वारा मुसाफिरों की सुविधाओं के लिए बस स्टैंड में यात्री प्रतीक्षालय और शुलभ कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया गया था। निर्माण कार्य के बाद यह सुविधा को सुचारु रूप से चालू रखने के लिए कर्मचारियों को रखा गया, लेकिन बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में और सुलभ कॉम्पलेक्स के बाथरूम की हालत बद से बत्तर हो गई है। शौचालय की साफ सफाई न होने के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ऐसी स्थिति में यहां यात्री इस परिसर के पास आना तक पसंद नहीं करते। गंदगी के कारण क्षेत्र के नागरिक और मुसाफिर बदबू के कारण बस स्टैंड में खड़ा होना पसंद नहीं करते है। इससे संक्रमण का खतरा यहां बना हुआ है।

जनपद का नही है स्वच्छता में ध्यान 

नारायणगंज मुख्यालय होने के कारण यहां पर रोजाना यात्री वाहन समेत सैकड़ों वाहनों का गुजरना होता है जिसमें आने वाली यात्री को रोजाना परिसर के शौचालय में मची गंदगी के कारण असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है लेकिन जनपद पंचायत द्वारा इस समस्या को प्राथमिकता से संज्ञान में नहीं लिया जा रहा है। जिससे लगता है कि यहां के जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी अपने कार्यो को करने में लापरवाही बरत रहे है।

अव्यवस्थाओं का शिकार बस स्टेंड 

जानकारी अनुसार जनपद पंचायत नारायणगंज 50 पंचायतों का मुख्यालय होने के साथ नारायणगंज एक तहसील भी हैं। नारायणगंज मुख्य बस स्टेंड में प्रति दिन हजारों लोगो का आना जाना बना रहता है। इस पूरे क्षेत्र का मात्र एक बस स्टेंड होते हुये भी ये अवस्थाओ का शिकार हैं। बीच बस स्टेण्ड में लगी चाय नाश्ता की दुकाने स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोल रही है। एक ओर जहां बस स्टेंड में यात्रियों के लिए यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया गया था, वह भी अतिक्रमण की चपेट में है। यहां के अधिकारी, जनप्रतिनिधि बस स्टेंड की सुध नहीं ले रहे है। बस स्टेंड में यदि इसी तरह दुकानों का संचालन हुआ तो आने वाले दिनों में यात्री वाहनों के लिए स्थान ही नहीं बचेगा।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles