-
सेवा के संकल्प के साथ मनाया फार्मासिस्ट दिवस
-
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया में कार्यक्रम आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया में वल्र्ड फार्मासिस्ट डे मनाया गया। फार्मासिस्ट डे पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया की ओपीडी को आकर्षक साज-सज्जा के साथ सजाया गया। पीडि़त मानवता की सेवा का संकल्प लिया गया। फार्मासिस्ट शैलेन्द्र मेरावी, कृष्णकांत मरावी ने बताया कि 25 सितंबर को वल्र्ड फार्मासिस्ट डे मनाया जाता है, स्वास्थ्य के लिए जितने जरूरी चिकित्सक है उतने ही जरूरी फार्मासिस्ट है। स्वास्थ्य केन्द्र में फार्मासिस्ट की भागीदारी महत्वपूर्ण है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया के एनआरसी और वार्ड में भर्ती बच्चों, मरीजो को फल और बिस्किट का वितरण किया गया। इस दौरान डॉ. राबिया बेगम, डॉ. प्रताप जाट, डॉ. प्रताप नारायण मिश्रा, डा. मनीष ठाकुर के साथ फार्मासिस्ट शैलेन्द्र मेरावी, कृष्णकांत मरावी, सुमित रजक मौजूद रहे।
इस तरह हुई शुरूआत
फार्मासिस्ट शैलेन्द्र मेरावी ने बताया कि 25 सितंबर 1912 को इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन की स्थापना हुई थी। यह फार्मासिस्ट और दवा वैज्ञानिको के राष्ट्रीय संघो का वैश्विक संघ है। 2009 में तुर्की के इस्तांबुल में एफआईपी परिषद के प्रसताव और फार्मेसी को बढावा देने व प्रोत्साहित करने 25 सितंबर को फार्मासिस्ट दिवस घोषित किया गया। 2009 के बाद से हर साल यह दिवस 25 सितंबर को मनाया जाता है।