- पोस्टर्स, रंगोली और नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता के लिए किया जागरूक
- स्वच्छता पखवाड़े के तहत जिला चिकित्सालय मंडला में विविध गतिविधियां आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के तहत जिला चिकित्सालय मंडला में नर्सिंग स्टूडेंट्स की प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में सरदार पटेल स्कूल ऑफ नर्सिंग एवं एएनएम ट्रेनिंग सेंटर मंडला के नर्सिंग स्टूडेंट्स ने भाग लिया। आयोजित कार्यक्रम में सर्व प्रथम सिविल सर्जन डॉ विजय धुर्वे द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में नर्सिंग स्टूडेंट्स द्वारा पोस्टर्स, रंगोली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता अभियान और थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही मरीजों और उनके परिजनों को स्वच्छता पखवाड़े के बारे मे जानकारी दी। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। क्वालिटी टीम से शरद मेश्राम द्वारा अस्पताल में जैविक कचरे और सामान्य कचरे के प्रबंधन और संक्रमण प्रबंधन के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।
आरएमओ डॉ प्रवीण उईके ने गिन एनर्जी और पौधारोपण के महत्व के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर आरएमओ डॉ प्रवीण उईके, डॉ रितेश अग्रवाल, डॉ शिवम पटेल, डॉ स्नेहा कोरी, डॉ मानसी मिश्रा, डॉ अवनी गौर, सहायक प्रबंधक अजय सैयाम, क्वालिटी टीम से शरद मेश्राम, सोनम नामदेव, पूजा सूर्यवंशी, रजनीश तिवारी, युगल पटेल, नर्सिंग कॉलेज से श्रीमती विजया धुर्वे, हेमवती जघेंला, प्रवीण सिंगरहा, सुबोध, विवेक ठाकुर सहित नर्सिंग स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।