बरगी बांध का जल स्तर मंडला के दर्जनों ग्रामों के लिए मुसीबत

  • बरगी बांध का जल स्तर मंडला के दर्जनों ग्रामों के लिए मुसीबत
  • जल भराव से घरों और खेती को पहुंचा नुकसान
  • हुए नुकसान का नहीं मिल रहा मुआवजा
  • घर खाली करने का जारी कर दिया नोटिस

मंडला महावीर न्यूज 29. विगत दिवस जिले भर समेत प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में अचानक अत्याधिक बारिश हुई। जिसके कारण जिले के कई क्षेत्रों में बाढ़ के कारण कई गांव प्रभावित हुए। डूब क्षेत्र में बसे ग्रामों में लोगों के घर, किसानों के खेतों तक बाढ़ का पानी पहुंच गया। जिससे लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। एक दो दिन की जोरदार बारिश से मंडला समेत सिवनी जिले के दर्जनों ग्राम प्रभावित हुए। वहीं बाढ़ प्रभावितों को राहत शिविर में शरण दी गई लेकिन लोगों का जो नुकसान हुआ उसका मुआवजा अब तक नहीं दिया गया है। लोगों ने मांग की है कि बाढ़ के कारण हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए।

जानकारी अनुसार विकासखंड नारायणगंज मुख्यालय के समीप बरगी बांध के बेक वॉटर क्षेत्र के पास बसे ग्रामों में अचानक हुई बारिश और बांध के गेट खुलने के कारण इन ग्रामों में जल भराव हो गया। जिससे यहां रहने वाले रहवासियों को राहत कैम्प का सहारा लेना पड़ा। वहीं इस ग्रामीणें की खेती भूमि इस बढ़े जल स्तर की चपेट में आ गई। जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। बरगी बांध के बेक वॉटर क्षेत्र किनारे बसे ग्राम कुम्हा, चिरी, पदमी, खैरी, नारायणगंज, पडरिया, पिपरिया से लेकर नारायणगंज जनपत के पिंडरई माल और नर्मदा नदी से लगे गांव प्रभावित हुए है।

ग्रामीणों ने बताया कि विगत दिवस अचानक जोरदार तेज बारिश के कारण नदी, नाले उफान पर आ गए थे। वहीं बरगी बांध के ऊपर नर्मदा और उसकी सहायक नदी बंजर व बुढनेर नदी में आई बाढ़ के पानी से कई गांवों में पानी भर गया था। बरगी बांध के गेट नहीं खोले जाने के कारण आसपास मंडला सिवनी जिले के कई घरों और लगानी जमीनों में बांध का पानी घुस गया। वहीं कई किसानों की फसलें भी बाढ़ की चपेट में आकर खराब हो गई। बाढ़ के प्रभाव से कई मकान भी गिर गए। स्थानीय प्रशासन घरों को खाली कराकर राहत शिविर में जाने के आदेश दिए गए, लेकिन इसके बाद अभी तक मुआवजा देने की कार्रवाई नहीं की गई।

पुख्ता कार्ययोजना नहीं 

ग्रामीणों ने बताया कि बरगी बांध के ऊपर नर्मदा और उसकी सहायक नदी बंजर व बुढनेर में बाढ़ के पानी के साथ लाखो टन मिट्टी भी बहा कर हर साल आती है जिससे प्रतिवर्ष बरगी बांध का पुराव भी हो रहा। तेज बारिश के दौरान बरगी बांध में पानी का भराव होता है, और उसका प्रभाव मंडला व सिवनी जिले के ग्रामों में देखने को मिलता है। बरगी बांध के इस बेक वॉटर के कारण यहां के लोगों की खेती की भूमि में पानी भर जाता है। बरगी बांध क्षेत्र में पुराव के कारण जल भराव का असर नारायणंज क्षेत्र के ग्रामों में देखने को मिल रहा है। ऐसी स्थिति विगत कई वर्षो से बन रही है, लेकिन इससे निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन और शासन कोई पुख्ता कार्ययोजना नहीं बना रहा है। यहां प्रशासन बाढ़ के दौरान घरों को खाली करा दिया जाता है। स्थिति सामान्य होने के बाद ग्रामीण दोबारा चले जाते है।

दर्जनों ग्रामीणों को मिला नोटिस 

बताया गया कि बरगी बांध में मिट्टी का जमाव होने से बरगी बांध प्रबंधन पुराने मानकों के अनुसार बांध में पानी स्टोर कर रहे है, जबकि सालों से यहां बाढ़ के साथ आई सिल्ट, मिट्टी जमा हो रही है। जिसके कारण जल भराव होने पर इसका असर अब नारायणगंज क्षेत्र के नर्मदा नदी किनारे बसे ग्रामों में देखने को मिल रहा है। हर साल यहां बाढ़ की स्थिति में घरों और खेतों में पानी समा जाता है, जिसके कारण काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इस वर्ष भी ऐसी ही स्थिति निर्मित हुई। जिसके बाद लोगों को राहत कैम्प में शरण दी गई। अब स्थिति सामान्य है, लोग वापस अपने घरों पर लौट गए है, लेकिन इनमें से कुछ दर्जनों लोगों को घर खाली करने का नोटिस जारी कर दिया गया है। इस स्थिति को निपटने के लिए प्रशासन ना तो सक्रियता दिखा रहा है, ना ही नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दे रहा है। अब घर खाली करने के नोटिस के बाद लोग बिना सहायता के कहां और कैसे अपना नया आशियाना बनाएंगे।

इनका कहना है

हर साल बाढ़ में नर्मदा नदी से हजारों टन मिट्टी, कापू बह कर बरगी बांध क्षेत्र में जमा हो रही है। जिससे नर्मदा नदी के कई क्षेत्रों में पुराव हो गया है, नर्मदा उथली हो गई है, बरगी बांध प्रबंधन पुराने मानकों के आधार पर या ऊंचाई के आधार पर बरगी बांध में जल भराव करते है। जिसका असर नारायणगंज क्षेत्र में अब देखने को मिल रहा है। संबंधित अधिकारियों को एक बार फिर सर्वे कराना चाहिए, जिससे लोगों को नुकसान ना हो।


दुर्गेश सिंगरोरे
भारतीय आम नागरिक देश संघर्ष युवा संगठन, समाजसेवी

बरगी बांध जब बना था तो मेरा खेत बरगी बांध के जल भराव के समीप ही था, लेकिन समय के साथ अब बरगी बांध का जल स्तर बढ़ता जा रहा है, जिससे बांध का पानी मेरा खेते तक पहुंच जाता है, मेरी खेती की भूमि पूरी डूब जाती है। हर साल बोई हुई फसल खराब हो जाती है, कोई अधिकारी हमारी सुध नहीं ले रहा ना कोई नुकसान के मुआवजे की बात करता है।


प्रहलाद सिंगरोरे, ग्राम पड़रिया

जोरदार बारिश के बाद बरगी बांध का जल स्तर ज्यादा हो जाने से हमारे घर तक जल का भराव हो गया था। तहसीलदार और अधिकारी मौके का जायजा लिए और सुबह हमे शासकीय स्कूल में रहने बोला गया था। इसके बाद अब तहसीलदार द्वारा घर खाली करने का नोटिस जारी कर दिया गया है। बिना मुआवजा के हम कहां अपना घर बसएंगे। प्रशासन इस प्राकृति आपदा के लिए मुआवजा नहीं दे रही है।


आनंद कुमार सिंगरोरे, ग्राम खेरी

हमारा घर बरगी बांध के समीप है, पर इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ की नर्मदा नदी का पानी हमारे घरों में घुसा। शासन प्रशासन द्वारा हमे राहत शिवर पर पहुंचा दिया गया। इस बाढ़ के पानी से जो लोगो का नुकसान हुआ है, उसका मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। हमारे खेतों की फसलें खराब हो गई है। बरगी बांध प्रबंधन की लापरवाही के कारण हमारी सभ्यता संस्कृति जीवन शैली पर प्रभाव पड़ रहा है। हम गरीबों के साथ धोखा किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों, नेताओं को इस मामले को संज्ञान में लेकर पीडि़तों को मुआवजा दिलाया जाए।


राजेश्वर बरमन, ग्राम पदमी


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles