रतनजोत खाकर 11 बच्चे हुए बीमार

  • रतन जोत खाकर प्राथमिक शाला के 11 बच्चे हुए बीमार
  • जिला चिकित्सालय पहुंचकर कलेक्टर ने जाना हाल
  • पूरी तरह स्वस्थ होने पर सभी बच्चों को किया गया डिस्चार्ज

मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड बिछिया की ग्राम पंचायत अंजनिया अंतर्गत बोकर के शासकीय प्राथमिक शाला में अध्ययनरत 11 बच्चे शनिवार को रतन जोत के बीच खाने से बीमार हो गए। बच्चो की तबियत बिगडऩे पर 108 एम्बुलेंस की मदद से अंजनिया स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद रात में ही जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बताया गया कि शनिवार को स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों ने रतनजोत के बीज खाए। घर पहुंचने के बाद तबियत खराब हो गए। कलेक्टर ने रविवार की सुबह जिला चिकित्सालय पहुंचकर कलेक्टर बच्चों का हाल जाना। सभी बच्चों का उपचार करने पर स्वास्थ्य में सुधार हुआ। पूरी तरह स्वस्थ्य होने के बाद बच्चों को रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जिला चिकित्सालय मंडला जाकर उपचार संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा भर्ती बच्चों से उनकी कुशलक्षेम पूछी। जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने निर्देशित किया कि भर्ती सभी मरीजों पर लगातार नजर रखें। पूरी तरह स्वस्थ होने पर ही मरीज को डिस्चार्ज करें। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने स्टॉफ तथा दवाईयों की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान सहायक कलेक्टर आकिप खान, सिविल सर्जन विजय धुर्वे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि अब सभी बच्चे स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा रतनजोत के बीज पकते समय आकर्षक दिखते हैं। ग्राम पंचायतों के माध्यम से इन्हें कटवाने की कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles