बेटियां प्यार, सम्मान की हकदार है, परिवार में बेटी की महत्वपूर्ण भूमिका

बेटी दिवस ( Daughter day )

  • बेटियां प्यार, सम्मान की हकदार है, परिवार में बेटी की महत्वपूर्ण भूमिका
  • परिवार और समाज के लिए एक मजबूत नींव के समान होती है बेटियां

मंडला महावीर न्यूज 29. घर आने पर दौड़ कर जो पास आए, उसे कहते है बिटिया, थक जाने पर प्यार से जो माथा सहलाए उसे कहते है बिटिया। बेटिया आज बेटों से कम नहीं है। हर क्षेत्र में बेटियां कंधे से कंधा मिलाकर ऊंचाई को छू रही है। बेटियों के सम्मान में ही प्रतिवर्ष सितंबर माह के चौथे रविवार को राष्ट्रीय बेटी दिवस (Daughter day ) मनाया जाता है। वैसे तो बेटी दिवस ( Daughter day ) का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है, पिछले कुछ दशकों से ही यह बेटी दिवस ( Daughter day ) मनाया जा रहा है। इस दिन की शुरुआत बेटियों के प्रति समाज की सोच में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से की गई थी।

जानकारी अनुसार जहां भारत में बेटियों को लक्ष्मी, दुर्गा का रूप माना जाता है। वहीं बेटी दिवस ( Daughter day ) उनके जीवन के महत्व को और बढ़ाता है। हर बेटी प्यार, सम्मान की हकदार है। बेटियां परिवार को बांधकर रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। बेटियां घर की रौनक होती हैं और उनके बिना जीवन अधूरा होता है। बेटी दिवस ( Daughter day ) का उद्देश्य समाज में बेटियों की भूमिका को हम पहचाने और उनका उत्साहवर्धन करें। वैसे तो आज बेटियों को लेकर समाज में कई तरह की रूढि़वादी सोच और भेदभाव देखने को मिलता है। ऐसे में बेटी दिवस ( Daughter day ) हमें यह याद दिलाता है कि बेटियां परिवार और समाज के लिए एक मजबूत नींव के समान होती है।

बताया गया कि जिस घर में मां बाप हों और बेटे हैं और बेटी न हो तो वह घर सूना सा लगता है। घर में बेटी ना होने से एक अधूरापन लगता है। जिस घर में बेटी नही होती उस घर के लोग में प्यार तो होता है, लेकिन प्यार में मिठास नही होती, बातों में लज्जा शर्म नही होती। बेटी के होने से परिवार में लगता है कि सूखे फूल में खुशबू भर दी हो। पूरा घर उस फूल से महक उठता है। घर में बेटी होती है तो लगता है घर में संस्कार ने जन्म लिया है। बेटी का घर में उछल, कूद करने से लगता है कि घर में साक्षात लक्ष्मी का वास हो। बेटियों के होने से घर में बरकत होती है।


बेटी दिवस ( Daughter day ) कैसे मनाएं 

  • बेटी दिवस ( Daughter day ) मनाने के लिए आप अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। उसकी पसंद का कुछ इंतजाम करें, जिससे उसे यह महसूस हो कि वह आपके लिए कितनी खास है।
  • अपनी बेटी को बाहर ले जाएं। इस समय का उपयोग उसके सपनों और आकांक्षाओं के बारे में सार्थक बातचीत करने में करें।
  • बचपन की कहानियाँ साझा करें : अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए अपने बचपन के किस्से साझा करें और उसे अपने अनुभव बताने के लिए प्रोत्साहित करें।
  • बेटी दिवस ( Daughter day ) पर बेटी को उपहार दें, हमारे लिए बेटियां कितनी खास हैं ये महसूस कराने के लिए आप उन्हें एक छोटा सा उपहार दे सकते हैं। यह उपहार महंगा नहीं होना चाहिए, बल्कि प्यार से भरा होना चाहिए।
  • बेटी दिवस ( Daughter day ) के मौके पर आप अपनी बेटी को उसके सपनों और लक्ष्यों के प्रति प्रोत्साहित कर सकते हैं। उसे यह विश्वास दिलाएं कि आप उसके हर फैसले में उसके साथ खड़े हैं।
  • बेटी दिवस ( Daughter day ) सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि बेटियों के प्रति हमारे प्यार और समर्थन का प्रतीक है। हमें न सिर्फ इस दिन, बल्कि हर दिन बेटियों का आदर करना चाहिए, उन्हें आगे बढ़ने के अवसर देने चाहिए और उनकी सुरक्षा एवं विकास के लिए कदम उठाने चाहिए।

बेटी दिवस ( Daughter day ) में बेटियों को वो सम्मान दें जिसकी वे हकदार हैं और उनके भविष्य को संवारने में अपनी भूमिका निभाएं।

“ बेटियां अनमोल हैं, बेटियों को प्यार और सम्मान दें, जिससे वे खुलकर अपने सपनों की उड़ान भर सकें ”

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles