12X26 के भवन में कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षा संचालित

  • 12 वाई 26 के भवन में कक्षा पहली से आठवीं तक कक्षा संचालित

  • शोर गुल में बच्चों का भविष्य अंधेरे में, बच्चों के साथ शिक्षक भी परेशान

  • माध्यमिक शाला में प्राथमिक शाला की कक्षाएं हो रही संचालित

  • नए शाला भवन बनाने की मांग, बैगा बाहुल्य ग्राम घुघरी वन का मामला

मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखण्ड नारायणगंज के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सुखराम के पोषक वन ग्राम घुघरी में प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला संचालित है, लेकिन शाला भवन विहीन होने के कारण छात्र, छात्राओं को पढ़ाने में शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुराने शाला भवन के तीन कक्षों में सभी बच्चों को बैठाकर पढ़ाई कराई जा रही है। शोर गुल में बच्चों का भविष्य के उज्जवल होगा, इस पर प्रश्न चिन्ह लगा है।

शिक्षकों ने बताया कि शाला में छात्र छात्राओं के दर्ज संख्या के अनुपात में शिक्षको की भर्ती कर दी गई है लेकिन छात्र छात्राओं को बैठने के लिए भवन तक नसीब नही है। पुराने समय के तीन कमरे स्कूल में बने है। तीन कमरो में प्राथमिक शाला की 5 कक्षाऐं और माध्यमिक शाला की 3 कक्षाऐ संचालित हो रही है। जिसमें माध्यमिक शाला में कक्षा 6 वी में 14 छात्र छात्राऐं दर्ज है, कक्षा 7वी में 14 और कक्षा आठवी में 14 छात्र छात्राऐं दर्ज है। तीन कमरों में प्राथमिक और माध्यमिक शाला के बच्चे एक दूसरे की आवाज के कारण प्रभावित होते है। ऐसे में कैसे इन बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकता है।

बताया गया कि ऐसे ही प्राथमिक शाला के कक्षा पहली में 03 दर्ज संख्या, कक्षा दूसरी में 07, कक्षा तीसरी में 07, कक्षा चौंथी में 05 और कक्षा पांचवी में 8 छात्र छात्राऐं दर्ज है। सभी कक्षाओं के कमरे आमने सामने है और कम जगह होने के कारण शिक्षको को पढ़ाई कराने में बच्चो का शोर गुल होता है जिससे पढ़ाई कराने में शिक्षकों को भी व्यवधान हो रहा है। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

शिक्षकों को हो रही परेशानी 

बताया गया कि विकासखंड नारायणगंज में एकीकृत माध्यमिक शाला घुघरी वन में प्राथमिक शाला भी संचालित की जा रही है। यह माध्यमिक शाला 12 वाई 26 का भवन है, जिसमें 3 कमरो में 01 से 08 तक की कक्षाऐं संचालित हो रही है। इससे सहज ही अंदाज लगाया जा सकता है कि इस छोटे से शाला भवन में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं कैसे संचालित हो रही होगी। यहां बच्चों को बैठाने के साथ उन्हें पढ़ाने में शिक्षकों को कितनी परेशानी उठानी पड़ती होगी। लेकिन संबंधित विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है।

नए स्कूल भवन की मांग 

बताया गया कि एक शाला भवन में कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाएं संचालित हो रही है। जिसमें बच्चों के साथ शिक्षकों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए इस समस्या के निदान के लिए ग्राम पंचायत सरपंच कमलसिंह मरावी, मोले व्रिवकर्मा सेत ग्रामीणजनो ने मांग की है कि बैगा बाहुल्य ग्राम घुघरी में स्कूल भवन की स्वीकृति दी जाए। जिससे यहां के बच्चों का भविष्य संवर सके। यहां छात्र, छात्राओं के साथ शिक्षक भी इस समस्या से परेशान है। इस समस्या के कारण बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है। बैगा बाहुल्य ग्राम घुघरी वन के बच्चों का भविष्य अंधकार में ना जाए, इस ओर जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि और संबंधित विभाग इस समस्या को संज्ञान में लेकर इसका जल्द से जल्द निराकरण करें।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles