-
इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने की संस्कृति बालिका आश्रम विजिट
-
शिक्षकों के सम्मान के साथ बालिकाओं को बांटी स्टेशनरी सामग्री
मंडला महावीर न्यूज 29. इनर व्हील क्लब मंडला मेकल के सदस्यों के द्वारा संस्कृति बालिका आश्रमगृह महाराजपुर में विजिट की गई, वहां पर प्राचार्या किरण सोनी के द्वारा वहां पर संचालित हो रही गतिविधियों से अवगत कराया गया। इनर व्हील क्लब की सदस्या अनीता गोयल के द्वारा आश्रम के बच्चों को हमारी मातृभाषा हिंदी के महत्व के सन्दर्भ में विवेचना की गई,क्लब सचिव श्रद्धा तपा के द्वारा आश्रम के बच्चों को अनुपयोगी सामग्री से विभिन्न प्रकार की उपयोगी सामग्री बनाने की गतिविधियों से अवगत कराया गया और इससे हम सुंदर डेकोरेशन की आइटम भी तैयार कर सकते हैं इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया।
इसका उद्देश्य बालिकाओं का मानसिक विकास हो सके और पर्यावरण के संतुलन में हम सहायक बन सके, आश्रम के बच्चों के द्वारा गणेश वंदना पर प्रस्तुति दी गई, क्लब के सदस्यों के द्वारा आश्रम की प्राचार्या एवं शिक्षकों का सम्मान किया गया, आश्रम के बच्चों को उपयोगी स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर इन्हर व्हील क्लब अध्यक्ष मोना जैन, सचिव श्रद्धा तपा, रूबी तपा, सुनीता पमनानी, अनुराधा चौरसिया, अनु चौरसिया, अनीता गोयल, दीपा खण्डेलवाल, अनीता चंद्रौल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।