भगवान श्री गणेश को किया उत्साह उमंग से विदा

  • भगवान श्री गणेश को किया उत्साह उमंग से विदा

  • भगवान श्रीगणेश का उत्साह उमंग से निकाला विसर्जन चल समारोह

  • चल समारोह में की गई स्पार्कल आतिशबाजी और पुष्पवर्षा

मंडला महावीर न्यूज 29. नवयुवक सरकार समिति के द्वारा स्थापित गणेश जी की दसों दिन विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। भगवान श्री गणेश की स्थापना से लेकर विसर्जन तक महिलाओं एवं पुरुषों ने अनेक धार्मिक आयोजन में बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया। नवयुवक सरकार समिति द्वारा महिलाओं पुरुषों और बच्चों को उत्साहित करने के लिए पुरस्कार वितरण किया गया। उत्साह उमंग के साथ भगवान श्री गणेश का भव्य चल समारोह निकाला गया।

भगवान श्री गणेश का चतुर्थी के दिन हवन पूजन पाठ के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। विसर्जन चल समारोह में स्पार्कल आतिशबाजी और पुष्पवर्षा की गई। महाआरती के दौरान सिद्धिविनायक को विविध प्रसादी का भोग लगाया गया। इस दौरान महिलाएं पुरुषों ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया। भगवान श्री गणेश का विसर्जन सिंहवाहिनी वार्ड स्थित कुंड में किया गया। इस दौरान समिति के सदस्य विकास अग्रवाल, कपिल बजाज, हरि अग्रवाल, अभी अग्रवाल, गौरव, ईशान, शिवम, अनुज, आशुतोष, आशीष, आशु, अमन, पंकज, शिवांशु, कान्हा, काव्य, सौरव, नीलम, अनय, शुभम, हिमांशु, अंशुल, अनमोल, शेलू महाराज, अनुराग, बंसल, ऋषभ, अक्षय, राहुल सोनी, प्रियांश पाठक, सप्नेश पाठक, सौरभ तिवारी, सोम, गोपाल, जितेन्द्र, अंकित, आदित्य ठाकुर सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles