-
हाथ में दीपक लेकर भगवान गणेश की आरती
-
पूजा और उपासना में उमड़े श्रद्धालु
-
श्री झूलेलाल गणेशोत्सव समिति में विशेष आरती के साथ आयोजित हुआ सम्मान समारोह
मंडला महावीर न्यूज 29. दस दिवसीय गणेशोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, श्री झूलेलाल गणेशोत्सव समिति द्वारा आरती में विशेष आयोजन किए गए। इसमें सभी शामिल धर्म आस्था प्रेमियों ने दीपक हाथ में लेते हुए भगवान गणेश की आराधना की। इस अवसर पर आरती पूजा के साथ भगवान गणेश के जयकारे लगाए, गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के साथ सभी सदस्यों ने गणपति बप्पा की उपासना की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुरुष महिलाएं एवं बच्चे शामिल रहे, महिलाओं ने इस अवसर पर व्हाइट रेड ड्रेस कोड पोशाक पहनी, भगवान गणेश की उपासना में धार्मिक गीतों पर मौजूद पुरुष महिलाएं एवं बच्चे झूम उठे। इसके बाद जल अर्पण किया गया। प्रसादी का इष्टदेव को भोग लगाया गया। पल्लव पूजा के साथ सभी परिवारों की खुशहाली के लिए कामना की गई।
सभी को महाप्रसादी का वितरण किया गया। आरती के बाद समिति के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया,जिसमें रोजाना आरती में विशेष सहयोग के लिए संध्या आरती मंच रपटा घाट के सदस्यों को समिति की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समिति के द्वारा सांस्कृतिक आयोजन कराए गए थे,इसमें शामिल सभी प्रतिभागियों को समिति की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और बाल कलाकारों का उत्साह वर्धन किया गया।