मुक्तिधाम को भी जीर्णोद्धार के लिए मशक्कत

  • मुक्तिधाम को भी जीर्णोद्धार के लिए मशक्कत
  • मुक्तिधाम में अतिक्रमणकारी नहीं करने दे रहे कार्य
  • नगरपालिका ने महाराजपुर थाना में भी की शिकायत

मंडला महावीर न्यूज 29. ज्वाला जी वार्ड स्तिथ प्राचीन मुक्तिधाम में लगभग डेढ़ एकड़ भूमि हिंदुओ के शमसान के नाम से दर्ज है। आज भी अंतिम संस्कार किया जाता है। स्थानीय वार्ड वासी एवं धनगर समाज लोग वर्षों से मुक्तिधाम के विकास एवं अंतिम संस्कार के लिए टीनशेड की मांग कर रहे हैं। लेकिन यहां कुछ लोग अतिक्रमण करने की फिराक में है। अंतिम संस्कार में लोगो को हो रही परेशानियों को देखते हुए नगरपालिका ने मुक्तिधाम की भूमि को सुरक्षित रखने फैंसिंग तथा अंतिम संस्कार के लिए टीन शेड निर्माण स्वीकृत कर बकायदा विधिवत टेंडर निकलकर ठेकेदार के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है।

मुक्तिधाम का संयुक्त सीमांकन स्थानीय लोगो के समक्ष कराया गया। इसके बाद कार्य आरंभ किया गया। लेकिन कुछ अतिक्रमणकरियों के द्वारा मुक्तिधाम की भूमि में अतिक्रमण कर सब्जी लगाई जा रही थी जिन्हे राजस्व एवं नगरपालिका ने समझाइस दी अतिक्रमण हटा भी दिया गया। लेकिन अब ठेकेदार को फैंसिंग नहीं करने दिया जा रहा है। राजस्व एवं नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी मौके में जाकर अतिक्रमण कारियो को समझाया है। लेकिन अतिक्रमण कारी समझना तो दूर स्थानीय लोगों और कर्मचारियों पर दवाब बनाने जबरन महिलाओं से झूठी शिकायत कर रहे हैं जिससे फैंसिंग कार्य में अवरोध हो रहा है।

नगर पालिका ने की थी शिकायत 

नगरपालिका के साथ ही ठेकेदार ने पूर्व में महाराजपुर पुलिस में अतिक्रमण कारियो की शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत की गई थी। लेकिन राजस्व का मामला कहकर अतिक्रमण कारियो पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। अतिक्रमणकारी और हावी होते चले गए और महिलाओं को आगे कर स्थानीय लोगो की झूठी शिकायत कर रह रहे हैं लेकिन मुक्तिधाम की भूमि को छोडऩे तैयार नहीं हैं।
धनगर समाज के लोगो का कहना है कि राजस्व अधिकारियों की लापरवाही से अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। स्थानीय लोगो के द्वारा मुक्तिधाम की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने बार बार निवेदन कर रहे हैं। राजस्व अधिकारी सीमांकन तक सीमित रहे गए हैं। जिससे अतिक्रमण कारी बेखोप होकर मुक्तिधाम और उससे लगी वनवासी सेवा मंडल की भूमि में भी कब्जा कर रहे हैं। जिसकी शिकायत वनवासी सेवा मंडल ने भी की है। लेकिन राजस्व अधिकारी अतिक्रमण हटाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

इनका कहना है

मुक्तिधाम की जमीन को लेकर दोनो पक्ष ने शिकायत की है जिसके बाद बयान लिए गए हैं। आगे की जांच की जा रही है।
ममता परस्ते, थाना प्रभारी महाराजपुर

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles