गणपति के जयकारों से गूंजा नगर, हुई महाआरती

किन्नर समाज द्वारा आरती

  • गणपति के जयकारों से गूंजा नगर, गणपति बप्पा की हुई महाआरती
  • श्री झूलेलाल गणेशोत्सव समिति के द्वारा कार्यक्रम आयोजित
  • महाआरती और छप्पन भोग में शामिल हुए श्रृद्धालुजन
  • मूर्तिकार शुभम प्रजापति को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

मंडला महावीर न्यूज 29. नगर में जगह-जगह भगवान गणपति जी की मूर्ति विराजमान है एवं जयकारों से गणेशोत्सव की धूम मची हुई है, मंडला नगरी में धर्ममय माहौल हो गया है, इसी तारतम्य में श्री झूलेलाल गणेशोत्सव समिति सुभाष वार्ड के द्वारा महाआरती और छप्पन भोग का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और भगवान गणेश की पूजा अर्चना की। महाआरती में भगवान गणपति से सभी परिवारों के लिए सुख समृद्धि के लिए कामना की।

समिति के द्वारा रोजाना विविध आयोजन किये जा रहे हैं, इसी तारतम्य में महाआरती में बड़ी संख्या में पुरुष महिलाएं बच्चों ने श्री गणेश भगवान की आराधना की और एक स्वर में जयकारा लगे, अगले बरस तू जल्दी आ के लिए कामना की गई। आरती पंडित रानूनाथ शर्मा के द्वारा विधिवत रूप से कराई गई, इसमें संध्या आरती मंच रपटा घाट के सदस्यों का योगदान रहा। इस अवसर पर भगवान गणेश की आकर्षक मूर्ति निर्माण के लिए मूर्तिकार शुभम प्रजापति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आरती पूजा एवं छप्पन भोग प्रसादी में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान स्पार्कल आतिशबाजी की गई जो कि काफी मनमोहक रही। महाआरती के दौरान सिद्धिविनायक को छप्पन भोग के विविध व्यंजन प्रसादी का भोग लगाया गया। छप्पन भोग में अर्पित नाना प्रकार के व्यंजन परिवारों के द्वारा घरों से बनाकर लाए गए, भगवान गणेश की आरती के साथ मां जगतजननी एवं सभी इष्ट देवों की उपासना के लिए भक्त जनों ने आराधना की।

आयोजन के अंत में परंपरागत पल्लव पूजा की गई जिसमें सभी परिवारों की मनोकामना पूर्ण करने के लिए लंबोदर महाराज से प्रार्थना की, भक्तगणों ने सभी परिवार की सुख शांति के लिए कामना की, सभी शामिल जनों को महाप्रसादी का वितरण किया गया।

सुंदर काण्ड का हुआ आयोजन 

श्री झूलेलाल गणेशोत्सव समिति के द्वारा सुंदर काण्ड का आयोजन किया गया जिसमें भजन मंडली के द्वारा धार्मिक आस्था के दोहों पर परंपरागत प्रस्तुति हुई इस दौरान पुरूष,महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे और इस शानदार आयोजन में सभी झूम उठे एवं भगवान गणेश की आराधना की।

आज किन्नर समाज के द्वारा होगी आरती 

श्री झूलेलाल गणेशोत्सव समिति के द्वारा रोजाना विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं इसमें आज शुक्रवार को शाम किन्नर समाज के द्वारा आराध्य भगवान गणेश की आरती पूजा की जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में धर्म आस्था प्रेमी शामिल होंगे, सभी परिवारों की सुख शांति के लिए कामना की जाएगी।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles