- साक्षरता के लिए जागरूक करने अ से अक्षर अभियान
- जागरूकता रथ का जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मंडला महावीर न्यूज 29. अ से अक्षर अभियान के अंतर्गत साक्षरता के प्रति जागरूकता करने जागरूकता रथ गांव गांव भ्रमण कर रहा है। मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंडला श्रेयांश कूमट के निर्देशन व जिला परियोजना समन्वयक अरविंद विश्वकर्मा, एपीसी केके उपाध्याय के मार्गदर्शन में सीईओ जनपद पंचायत नारायणगंज, शिक्षा समीति अध्यक्ष अभिनाश शर्मा द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस दौरान बीआरसी कमलेश भवेदी, श्रुती सागर उपाध्यााय एनआरएलएम ब्लाक समन्वयक, राकेश झारिया सह समन्वयक, नवनीता दुबे बीएसी, नीतू श्रीवास लेखापाल, शेख इरफान एमआरसी, दिलीप शाक्य एमआईएस, विनय सोनी, लवीना मार्को, दिनेश सैय्याम, मगरू लाल गौठरिया जन शिक्षक, प्रफुल्ला डोंगरे विकासखण्ड समन्वयक, नव साक्षर सौरभ यादव, जनपद का स्टाफ ग्रामीणजन मौजूद रहे।
बताया गया कि जागरूकता रथ एकीकृत माध्यमिक शाला रतनपुर चौकी होते हुए हाई स्कूल माढोगड से शाहा सलैया भ्रमण करते हुए कुड़ामैली, टिकरिया, पटेहरा, सिकोसी, पडरिया, पदमी, मझगांव से कूम्हा, बम्हनी भावल, सहजनी, मंगलगंज, कोण्ड्रा माल का भ्रमण किया। इसके साथ ही विकासखण्ड स्तारीय टीम द्वारा साक्षरता के प्रति जागरूकता के लिए ग्रामीणों से अपील की है कि अ से अक्षर अभियान के तहत अध्ययन अध्यापन कार्य करें और कराये।
ग्राम रतनपुर चौकी पहुंचे जागरूकता का प्रधान पाठक उमेश यादव और ग्राम सरपंच और शिक्षकों ने रथ का तिलक वंदन कर स्वागत किया। हाई स्कूल माढोगड में प्रभारी प्राचार्य अजय मरावी, स्टाफ एवं अक्षर साथी ग्राम पंचायत के सभी सदस्य और ग्रामीणजन ने रथ का स्वागत किया। ग्राम कोण्डरा में ग्रामीण जनों द्वारा एवं जनशिक्षक नरबद सिंह मरावी, रामदयाल वरकडे द्वारा रथ का भ्रमण कराया गया।