पहलवानों ने दिखाए कुश्ती के दांव पेंच

  • पहलवानों ने दिखाए कुश्ती के दांव पेंच
  • सभी बालक बालिका पहलवान अपने भार वर्ग में रही विजेता
  • शालेय जनजाति कार्य विभाग जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता बजरंग कुश्ती अकादमी स्टेडियम ग्राउंड मंडला में जनजाति कार्य विभाग मंडला के एलएस जगेत सहायक आयुक्त क्रीड़ा प्रभारी मंगल सिंह पंद्रे के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में मंडला जिले से करीब 100 पहलवानों ने हिस्सा लिया। पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन करते हुए बालक वर्ग में अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 वर्ग में सूर्य राव, विभिन्न मरावी, सागर चौधरी, विकास आर्मी, अनिकेत राजपूत, सूर्य कछवाहा, आदित्य कनौजिया, हिमांशु बरमैया, मयूर कछवाहा, मोहित कछवाहा, योगेश यादव, बालिका वर्ग में हिमालय मरकाम, उर्वशी कूड़ा पर, आकाश मरावी, जय दुवे, अनुराधा कूड़ा पर, हर्षिता मरावी, अश्विनी मरावी, आसमान धुर्वे, आयुषी पदम, मंगल उइके, वसुंधरा परतें, अवंती कुलस्ते, मोनिका मार्को, रचना सिद्ध राम, प्रिय मरावी, खुशी चिचाम, यह सभी बालक बालिका अपने भार वर्ग में विजेता रहे।

प्रतियोगिता में जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष व नपा अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला कुश्ती संघ सचिव चंद्रशेखर सिंधिया, कार्यकारी सदस्य संतोष कछवाहा, उस्ताद वर्तमान पार्षद नरेश सिंधिया, कार्यालय सचिव संदीप कछवाहा, पीटीआई नवीन चौरसिया, मधु कछवाहा, मिनी सिंह, मिली सिंह, प्रशांत बांसल, सुधीर कछवाहा, लीला पंद्रो राजेंद्र परते, अंकित सिंधिया, अभिषेक कछवाहा, अनुराग सिंधिया उपस्थित रहे। एनआईएस कुश्ती कोच शिवम सिंधिया वाशु, कोच सतीश मरकाम, कोच रघुवीर जी, मानस चौरसिया, आयुष बिलैया ने प्रतियोगिता को संचालित किया।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles