- 13 खिलाड़ी नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित
- बेलगाम, कर्नाटक में एक अगस्त से आयोजित होगी चैंपियनशिप
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले की 13 बालिकाओं का चयन प्रतिष्ठित अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ एआईएफएफ की जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2024-25 में भाग लेने के लिए हुआ है। यह चैंपियनशिप बेलगाम, कर्नाटक में एक अगस्त से आयोजित की जाएगी।
मध्य प्रदेश जूनियर गर्ल्स टीम में मंडला जिला के रेशू मरावी, सबीना धुर्वे, अनुरागनी चक्रवर्ती, नंदनी मरावी, पूजा वाटे, आकांक्षा नरते, तेजस्विनी मरावी, मनीषा धुर्वे, ललिता मरावी, राजेश्वरी परते, अमिता तेकाम, ज्ञानवती धूमकेती एवं सुषमा मरावी का चयन हुआ है। इन प्रतिभाशाली युवा खिलाडिय़ों ने सिंगरौली में आयोजित अंतर-जिला टूर्नामट में शानदार जीत के बाद राष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई है। जिला फुटबॉल संघ, मंडला का प्रतिनिधित्व करने वाली 15 खिलाडिय़ों की टीम ने उत्कृष्ट कौशल और टीमवर्क का प्रदर्शन किया। जिससे उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह सुरक्षित की। अपनी विजय के बाद टीम, जिला सिंगरौली में आयोजित कैंप में रही है, जहां वे आगामी चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं।
बालिकाओं की इस उपलब्धि के अलावा, बालक वर्ग में मंडला के मनीष धुर्वे एवं अर्पित कोर्चे का चयन जूनियर बॉयज नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में हुआ है, जो नागांव, असम में 29 जुलाई से आयोजित हो गई है। ये सभी खिलाड़ी, नेशनल टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह पहली बार है जब मंडला जिले से इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले रहे हैं। मंडला के समस्त फुटबॉल प्रसंशक, समर्थक, कोच, पालक, जिला फुटबॉल संघ के सदस्य, इन उत्कृष्ट खिलाडिय़ों के प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।